राजधानी में दिन में कई बार रुक-रुक कर गरज के साथ बारिश होती रही. गिरिडीह के डुमरी में पिछले 24 घंटे में करीब 36.2 मिमी बारिश हुई. जमशेदपुर में करीब 17 मिमी बारिश हुई. राजधानी में शाम 5.30 बजे तक मौसम विज्ञान विभाग ने छिटपुट बारिश रिकाॅर्ड की थी. इसके बावजूद देर रात में करीब-करीब पूरी राजधानी में अच्छी बारिश हुई. इससे दुर्गा पूजा की तैयारियों पर व्यापक असर पड़ा.
Advertisement
अगले दो-तीन दिनों तक हो सकती है बारिश
रांची. राज्य के कई इलाकों में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश के साथ-साथ ठनके का पूर्वानुमान किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य में अचानक तापमान में वृद्धि के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है. इसका असर अगले दो-तीन दिनों तक रह सकता है. इस कारण शुक्रवार को भी राजधानी सहित कई […]
रांची. राज्य के कई इलाकों में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश के साथ-साथ ठनके का पूर्वानुमान किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य में अचानक तापमान में वृद्धि के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है. इसका असर अगले दो-तीन दिनों तक रह सकता है. इस कारण शुक्रवार को भी राजधानी सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि आठ अक्तूबर को अधिकांश स्थानों पर मध्यम से लेकर हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. इसका असर दक्षिण झारखंड में ज्यादा पड़ने की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. नौ अक्तूबर को करीब-करीब पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement