7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनी के पक्ष में काम कर रही सरकार : त्रिपाठी

रांची : पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने कहा है कि सरकार रैयतों की नहीं सुन रही है़ विस्थापितों की कोई चिंता नहीं है़ बड़कागांव में सरकार त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन और जय अंबे कंपनी के लिए काम कर रही है़ मुख्यमंत्री रघुवर दास रैयतों के मुआवजा, पुनर्वास और नौकरी के मामले में कुछ सुनने […]

रांची : पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने कहा है कि सरकार रैयतों की नहीं सुन रही है़ विस्थापितों की कोई चिंता नहीं है़ बड़कागांव में सरकार त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन और जय अंबे कंपनी के लिए काम कर रही है़ मुख्यमंत्री रघुवर दास रैयतों के मुआवजा, पुनर्वास और नौकरी के मामले में कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं है़ं बड़कागांव में गोलीकांड की जांच प्रशासन के भरोस नहीं छोड़ा जा सकता है़.
पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए़ पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि बड़कागांव में नयी अधिग्रहण नीति के तहत जमीन नहीं ली जा रही है़ फर्जी ग्राम सभा कर ग्रामीणों से हस्ताक्षर लिये गये है़ं कंबल बांटने और पानी का टैंकर पहुंचाने के नाम पर हस्ताक्षर लिये गये है़ं ग्रामीणों को चार गुणा मुआवजा भी नहीं मिल रहा है़.

भूमि अधिग्रहण कानून मेें तीन फसलोंवाली जमीन लेने पर पाबंदी है, फिर भी वहां की जमीन अधिग्रहित की जा रही है़ श्री त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस ने छात्रों पर गोली चलायी है़ विधायक को छुड़वाने के तीन घंटे बाद गोली चलायी गयी है़ आज भी पुलिस वहां दमन कर रही है़ महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है़.

योगेंद्र ने चोरी-छिपे नहीं सार्वजनिक पत्र लिखा
श्री त्रिपाठी से जब यह पूछा गया कि आपकी पार्टी के पूर्व मंत्री और आंदोलन का नेतृत्व कर रहे योगेंद्र साव तो अपने बेटे को काम दिलाने के लिए पैरवी का पत्र भी लिखते हैं और आंदोलन भी करते है़ं श्री त्रिपाठी ने कहा कि योगेंद्र साव आंदोलन में नहीं है़ं आंदोलन का नेतृत्व विधायक निर्मला देवी कर रही है़ं यह पूछने पर कि पार्टी की कोई जवाबदेही नहीं है, आंदोलन के नाम पर कंपनी पर दबाव बनाया जा रहा है़ श्री त्रिपाठी ने कहा कि योगेंद्र साव ने कोई चोरी-छिपे पत्र नहीं लिखा है़ पत्र की कॉपी उन्होंने मंत्री से लेकर अधिकारियों तक को भेजा है़ वहां आंदोलन कोई एक व्यक्ति नहीं, बल्कि सभी ग्रामीणों का है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें