उन अपराधियों के नाम व पते को जानकारी ताहिर ने पुलिस को दे दी है. इधर हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी के मामले को लेकर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिये हैं. गड़गांव में प्रमुख खुशी लकड़ा के अावास पर हुई पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में कहा गया कि भीड़ भाड़ वाले इलाके में स्थित पूर्व जिप सदस्य के घर में हथियार से लैस अपराधी बेखौफ घुसने का प्रयास कर सकते हैं, तो दूर-दराज में रहनेवाले पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा तो भगवान भरोसे होगी.
बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा देने, पर्व-त्योहार के मौके पर क्षेत्र में पुलिस द्वारा विशेष चौकसी बरतने व पूर्व जिप सदस्य मसूद आलम को विशेष सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गयी. बैठक में प्रमुख खुशी लकड़ा, उपप्रमुख उरूज अंसारी, मुखिया मंजू देवी, तेतरी उरांइन, पार्वती देवी, पंंसस धरमदासी कुजूर, मीना होरो, परवेज राजा, सुनीता कच्छप, सोमरा उरांव समेत अन्य शामिल थे. ज्ञात हो कि बुधवार की रात ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने हथियार से लैस ताहिर अंसारी को गिरफ्तार किया था. जबकि उसके साथी भाग निकले थे.