समिति की ओर से मेले में दो दिन पहले व दो दिन बाद तक बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था, मेले तक पहुंचनेवाले सभी मुख्य रास्तों में पेट्रोलिंग व ट्रैफिक के अलावा उचरी, पाली पंडरा, नारो पतरा व सरगांव पतरा के पास पुलिस कैंप की व्यवस्था, जतरा सीमा के अंदर व रास्ते के किनारे गड्ढों में मोरमीकरण, चापाकलों की मरम्मत, कुएं व तालाब में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, 25 किमी क्षेत्र में शराबबंदी लागू करने, जतरा प्रभावित क्षेत्र में केरोसिन वितरण, अस्थायी शौचालय व स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गयी. सीओ मुमताज अंसारी, डीएसपी प्रमोद केसरी व थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने कहा कि इस बार मेले में पहले से अधिक संख्या में सीसीटीवी लगाया जायेगा. समिति के स्वयंसेवकों को प्रशासन प्रशिक्षित करेगा. 17 अक्तूबर को अपराह्न चार बजे के बाद मेले में किसी को दुकान नहीं लगाने दिया जायेगा. यातायात को लेकर 17 अक्तूबर से ही वन-वे की व्यवस्था रहेगी.
Advertisement
निगरानी के लिए बढ़ेगी सीसीटीवी
मांडर:मुड़मा में 17-18 अक्तूबर को लगनेवाले जतरा मेले की तैयारी व अन्य व्यवस्था को लेकर जतरा स्थल में राजी पाड़हा जतरा समिति व स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को धर्मगुरु बंधन तिग्गा की अध्यक्षता में हुई. समिति की ओर से मेले में दो दिन पहले व दो दिन बाद तक बिजली व पानी […]
मांडर:मुड़मा में 17-18 अक्तूबर को लगनेवाले जतरा मेले की तैयारी व अन्य व्यवस्था को लेकर जतरा स्थल में राजी पाड़हा जतरा समिति व स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को धर्मगुरु बंधन तिग्गा की अध्यक्षता में हुई.
लोहरदगा की ओर से आनेवाले सभी वाहन टांगरबसली मोड़ से केशा मोड़ की ओर जायेंगे. वहीं रांची की ओर जानेवाले वाहन ब्रांबे से बरगड़ी चटवल होते हुए मांडर निकलेंगे. दो दिन के खराब चापाकलों की मरम्मत का आश्वासन दिया गया. शराबबंदी अभियान शुरू करने की बात कही गयी. मौके पर विधायक गंगोत्री कुजूर, प्रमुख अनिता देवी, भोला उरांव, बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, इंस्पेक्टर बंधन बाखला, रामबालक ठाकुर, शिव उरांव, एतो उरांव, अनिल उरांव, शमीम अख्तर, साकिर इसलाही, सहदेव उरांव, बिरसा पहान, रंथु उरांव, सुनील उरांव सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement