21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजत सेठी सीएम के सलाहकार होंगे

रांची. लोकसभा और असम विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार की कमान संभालनेवाले रजत सेठी मुख्यमंत्री रघुवर दास के सलाहकार होंगे. पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने उन्हें इस पद पर नियुक्त करने का सुझाव दिया है. रजत सेठी विकास योजनाओं पर नजर रखेंगे. उन्हें विकास योजनाओं के क्रियान्वयन और उसके आकलन की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. […]

रांची. लोकसभा और असम विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार की कमान संभालनेवाले रजत सेठी मुख्यमंत्री रघुवर दास के सलाहकार होंगे. पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने उन्हें इस पद पर नियुक्त करने का सुझाव दिया है. रजत सेठी विकास योजनाओं पर नजर रखेंगे. उन्हें विकास योजनाओं के क्रियान्वयन और उसके आकलन की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. राज्य में मुख्यमंत्री के लिए सलाहकार का एक ही पद सृजित है.उन्हें नियुक्त करने से पहले पद सृजन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसलिए उन्हें सलाहकार के रूप में नियुक्त करने में थोड़ी देर होने की संभावना है.

लोकसभा चुनाव में भाजपा की सफलता के बाद प्रशांत किशोर और रजत सेठी चर्चा में आये थे. हालांकि, बिहार चुनाव के वक्त प्रशांत किशोर ने भाजपा से रिश्ता तोड़ लिया. उनके अलग होने के बाद रजत सेठी ने असम चुनाव में भाजपा के प्रचार अभियान की कमान संभाली.
राजनीतिक हलकों में असम में भाजपा के सफल चुनाव प्रचार अभियान का श्रेय रजत सेठी को ही दिया जाता है. उन्होंने आइआइटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने का बाद हार्वर्ड विश्वविद्यालय से ‘पब्लिक पॉलिसी’ विषय में स्नातक की डिग्री ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें