दुर्गा पूजा में घूमनेवालों के लिए जिला प्रशासन ने शहर भर में 18 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की है. पूजा स्थल व भीड़-भाड़ वाली जगहों तक वाहनों के आने से रोकने के लिए कुल 36 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहरी क्षेत्र में पूजा के दौरान वाहनों की अधितम गति सीमा 28 किलोमीटर निर्धारित की गयी है. बाहर से शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश न हो सके, इसके लिए शहर के प्रत्येक प्रवेश मार्ग पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं.
सभी प्रकार के ट्रेकर, जीप, मिनीडोर व अन्य वाहन का परिचालन हिनू चौक, डोरंडा, सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहुबाजार होते हुए कर्बला चौक मैदान तक होगा. वापसी में ऐसे वाहन सर्किट हाउस चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, बहुबाजार चौक, सुजाता चौक तक जा सकेंगे.
पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा की ओर जानेवाली छोटी गाड़ियां मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए हरमू चौक की तरफ जायेगी.
कांके रोड से कचहरी की तरफ जानेवाली छोटी गाड़ियां शाम 4.00 बजे दूसरे दिन सुबह 4.00 बजे तक सीसीएल दरभंगा हाउस तक, लालपुर चौक से आनेवाले वाहन लाइन टैंक रोड के ट्रेकर पड़ाव तक, लालपुर चौक से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ जानेवाले वाहन प्लाजा मोड़ तक और डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आनेवाले वाहन मिशन चौक तक जायेंगे.
लालपुर से कोकर की तरफ जानेवाले वाहन सदर थाना वाले रोड होते हुए जायेंगे. कोकर की तरफ से लालपुर आनेवाले वाहन कांटाटोली या बूटी मोड़ होकर जायेंगे.
हरमू रोड में छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक से कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली पहुंचेगी.Àकांके रोड से आनेवाली गाड़ियां राम मंदिर, नागाबाबा खटाल, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ या जेल चौक होते हुए कांटा टोली पहुंचेगी. Àमेन रोड में सभी तरह के वाहन का परिचालन शाम चार बजे से सुबह तक बंद रहेगा. डोरंडा की तरफ से आनेवाले वाहन के लिए सैनिक मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
सभी प्रकार के ट्रेकर, जीप, मिनीडोर व अन्य वाहन का परिचालन हिनू चौक, डोरंडा, सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहुबाजार होते हुए कर्बला चौक मैदान तक होगा. वापसी में ऐसे वाहन सर्किट हाउस चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, बहुबाजार चौक, सुजाता चौक तक जा सकेंगे.
पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा की ओर जानेवाली छोटी गाड़ियां मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए हरमू चौक की तरफ जायेगी.
कांके रोड से कचहरी की तरफ जानेवाली छोटी गाड़ियां शाम 4.00 बजे दूसरे दिन सुबह 4.00 बजे तक सीसीएल दरभंगा हाउस तक, लालपुर चौक से आनेवाले वाहन लाइन टैंक रोड के ट्रेकर पड़ाव तक, लालपुर चौक से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ जानेवाले वाहन प्लाजा मोड़ तक और डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आनेवाले वाहन मिशन चौक तक जायेंगे.
लालपुर से कोकर की तरफ जानेवाले वाहन सदर थाना वाले रोड होते हुए जायेंगे. कोकर की तरफ से लालपुर आनेवाले वाहन कांटाटोली या बूटी मोड़ होकर जायेंगे.
हरमू रोड में छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक से कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली पहुंचेगी.
कांके रोड से आनेवाली गाड़ियां राम मंदिर, नागाबाबा खटाल, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ या जेल चौक होते हुए कांटा टोली पहुंचेगी.