23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 जगहों पर बनेगी पार्किंग 36 जगहों पर लगेंगे ड्रॉप गेट

रांची : दुर्गा पूजा के लिए तय की गयी यातायात व्यवस्था के तहत 7 से 12 अक्तूबर तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा शाम छह बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक शहर के अधिकांश हिस्से में छोटे वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगायी गयी है. हालांकि, […]

रांची : दुर्गा पूजा के लिए तय की गयी यातायात व्यवस्था के तहत 7 से 12 अक्तूबर तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा शाम छह बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक शहर के अधिकांश हिस्से में छोटे वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगायी गयी है. हालांकि, जरूरी सामान ले जानेवाले वाहन शहरी क्षेत्र में सुबह के 4.00 से 6.00 बजे के बीच आ-जा सकेंगे.

दुर्गा पूजा में घूमनेवालों के लिए जिला प्रशासन ने शहर भर में 18 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की है. पूजा स्थल व भीड़-भाड़ वाली जगहों तक वाहनों के आने से रोकने के लिए कुल 36 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहरी क्षेत्र में पूजा के दौरान वाहनों की अधितम गति सीमा 28 किलोमीटर निर्धारित की गयी है. बाहर से शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश न हो सके, इसके लिए शहर के प्रत्येक प्रवेश मार्ग पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं.
वाहनों का पार्किंग स्थल
डोरंडा की तरफ से आनेवाले वाहन सैनिक मार्केट
सर्कुलर रोड से कचहरी की तरफ आनेवाले वाहन सर्वे मैदान
हरमू की तरफ से आनेवाले वाहन किशोरगंज गोशाला
कांके रोड की तरफ से आनेवाले वाहन जज कॉलोनी के बाहर
किशोरी यादव चौक की तरफ से आनेवाले वाहन न्यू मार्केट, टेंपो स्टैंड
पिस्का मोड़ की तरफ से आनेवाले वाहन दुर्गा मंदिर से पहले
स्टेशन या मुंडा चौक की तरफ से आनेवाले वाहन पटेल चौक पर
रामगढ़ की तरफ से आनेवाले वाहन रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड
मेन रोड आनेवाले वाहन जीइएल चर्च कांप्लेक्स
कांके या बरियातू की तरफ से कचहरी आनेवाले वाहन जाकिर हुसैन पार्क
बरियातू से अलबर्ट एक्का चौक आनेवाले वाहन रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड
लालपुर से अलबर्ट एक्का चौक आनेवाले वाहन प्लाजा सिनेमा के पास
लालपुर से कोकर जानेवाले वाहन रामलखन सिंह यादव कॉलेज
अपर बाजार जानेवाले वाहन रांची लेक रोड के पास
अपर बाजार से मेन रोड जानेवाले वाहन जैन मंदिर के पास
अपर बाजार से अलबर्ट एक्का चौक जानेवाले वाहन जिला स्कूल परिसर
डंगराटोली से सर्जना चौक जानेवाले वाहन सदर अस्पताल परिसर
यहां पर लगे हैं ड्रॉप गेट
कचहरी चौक से शहीद चौक जानेवाले मार्ग में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध. ड्रॉप गेट कचहरी चौक पर.
कमिश्नरी चौक स्टेट बैंक जानेवाले मार्ग में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध. ड्रॉप गेट कमिश्नरी चौक पर.
शहीद चौक से अपर बाजार जानेवाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. ड्रॉप गेट शहीद चौक पर.
अल्बर्ट एक्का चौक से चडरी तालाब वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. ड्रॉप गेट अल्बर्ट एक्का चौक के समीप.
सर्जना चौक से पुरूलिया रोड में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा. ड्रॉप गेट सर्जन चौक के पास.
विष्णु गली, राधेश्याम गली, लालजी हीरजी रोड और एसएन गांगुली रोड में वाहनों का प्रवेश बंद.
सुजाता चौक पर सभी तरह के वाहनों के लिए ड्रॉप गेट रहेगा. केवल पैदल जानेवालाें के लिए रास्ता
शहर में बड़ी वाहनों का प्रवेश न हो सकें. इसके लिए पिस्कामोड़ पर ड्रॉप गेट रहेगा.
निजी-यात्री वाहन का रूट
मेन रोड में सभी तरह के वाहन का परिचालन शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक बंद रहेगा. डोरंडा की तरफ से आनेवाले वाहन के लिए सैनिक मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
सभी प्रकार के ट्रेकर, जीप, मिनीडोर व अन्य वाहन का परिचालन हिनू चौक, डोरंडा, सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहुबाजार होते हुए कर्बला चौक मैदान तक होगा. वापसी में ऐसे वाहन सर्किट हाउस चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, बहुबाजार चौक, सुजाता चौक तक जा सकेंगे.
पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा की ओर जानेवाली छोटी गाड़ियां मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए हरमू चौक की तरफ जायेगी.
कांके रोड से कचहरी की तरफ जानेवाली छोटी गाड़ियां शाम 4.00 बजे दूसरे दिन सुबह 4.00 बजे तक सीसीएल दरभंगा हाउस तक, लालपुर चौक से आनेवाले वाहन लाइन टैंक रोड के ट्रेकर पड़ाव तक, लालपुर चौक से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ जानेवाले वाहन प्लाजा मोड़ तक और डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आनेवाले वाहन मिशन चौक तक जायेंगे.
लालपुर से कोकर की तरफ जानेवाले वाहन सदर थाना वाले रोड होते हुए जायेंगे. कोकर की तरफ से लालपुर आनेवाले वाहन कांटाटोली या बूटी मोड़ होकर जायेंगे.
हरमू रोड में छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक से कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली पहुंचेगी.Àकांके रोड से आनेवाली गाड़ियां राम मंदिर, नागाबाबा खटाल, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ या जेल चौक होते हुए कांटा टोली पहुंचेगी. Àमेन रोड में सभी तरह के वाहन का परिचालन शाम चार बजे से सुबह तक बंद रहेगा. डोरंडा की तरफ से आनेवाले वाहन के लिए सैनिक मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
सभी प्रकार के ट्रेकर, जीप, मिनीडोर व अन्य वाहन का परिचालन हिनू चौक, डोरंडा, सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहुबाजार होते हुए कर्बला चौक मैदान तक होगा. वापसी में ऐसे वाहन सर्किट हाउस चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, बहुबाजार चौक, सुजाता चौक तक जा सकेंगे.
पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा की ओर जानेवाली छोटी गाड़ियां मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए हरमू चौक की तरफ जायेगी.
कांके रोड से कचहरी की तरफ जानेवाली छोटी गाड़ियां शाम 4.00 बजे दूसरे दिन सुबह 4.00 बजे तक सीसीएल दरभंगा हाउस तक, लालपुर चौक से आनेवाले वाहन लाइन टैंक रोड के ट्रेकर पड़ाव तक, लालपुर चौक से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ जानेवाले वाहन प्लाजा मोड़ तक और डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आनेवाले वाहन मिशन चौक तक जायेंगे.
लालपुर से कोकर की तरफ जानेवाले वाहन सदर थाना वाले रोड होते हुए जायेंगे. कोकर की तरफ से लालपुर आनेवाले वाहन कांटाटोली या बूटी मोड़ होकर जायेंगे.
हरमू रोड में छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक से कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली पहुंचेगी.
कांके रोड से आनेवाली गाड़ियां राम मंदिर, नागाबाबा खटाल, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ या जेल चौक होते हुए कांटा टोली पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें