Advertisement
थीम पार्क के लिए चिरौंदी में 24 एकड़ जमीन हस्तांतरित
रांची: 24 एकड़ में थीम पार्क बनेगा. यह पार्क बड़गाईं अंचल के चिरौंदी मौजा में बनेगा. जमीन का हस्तांतरण हो चुका है. थीम पार्क निर्माण के लिए नगर विकास व आवास विभाग के साथ अंतर्विभागीय नि:शुल्क भूमि का हस्तांतरण किया गया. भूमि का हस्तांतरण सशर्त किया गया है. शर्त में कहा गया है कि जिस […]
रांची: 24 एकड़ में थीम पार्क बनेगा. यह पार्क बड़गाईं अंचल के चिरौंदी मौजा में बनेगा. जमीन का हस्तांतरण हो चुका है. थीम पार्क निर्माण के लिए नगर विकास व आवास विभाग के साथ अंतर्विभागीय नि:शुल्क भूमि का हस्तांतरण किया गया.
भूमि का हस्तांतरण सशर्त किया गया है. शर्त में कहा गया है कि जिस कार्य के लिए भूमि हस्तांतरित की जा रही है, उसके लिए अगर भूमि का उपयोग नहीं किया गया, तो उस स्थिति में उक्त भूमि स्वत: गृह विभाग को वापस हो जायेगी. यह भूमि किसी भी संस्था, कंपनी, व्यक्ति, कॉरपोरेट सोसाइटी व निजी व्यक्ति को हस्तांतरित व लीज पर नहीं दी जायेगी.
थीम पार्क ये होंगी सुविधाएं
इस थीम पार्क का नक्शा भी तैयार हो चुका है. इस पार्क में पाथ-वे, मॉर्डन ट्रेन, फनीकुलर, वेलकम फाउंटेन, वॉक-वे, बछेंद्री क्लाइंब रोप-वे, रोप-वे बूथ, बारात घर, ग्रिक विलेज, रॉक गार्डेन, ब्लैक पर्ल लाॅन्ज, फॉलिंग वाटर, म्यूजिकल फाउंटेन, हैंगिंग ब्रिज, अटूट भारत-ट्रेन रेस्टूरेंट, ग्रिन हाउस, पार्किंग ब्लॉक, ट्रको दा ढाबा के अलावा जेआरडी एयर कैफे भी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement