Advertisement
मुड़मा जतरा : सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, राज्यपाल करेंगी मुड़मा जतरा का उदघाटन
रांची: राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मगुरु बंधन तिग्गा के नेतृत्व में जतरा समिति का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. धर्मगुरु ने मुख्यमंत्री को बताया कि ऐतिहासिक मुड़मा जतरा में देश के कोने-कोने से लोग शामिल होते हैं. इस बार 10 लाख से अधिक लोगों के […]
रांची: राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मगुरु बंधन तिग्गा के नेतृत्व में जतरा समिति का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. धर्मगुरु ने मुख्यमंत्री को बताया कि ऐतिहासिक मुड़मा जतरा में देश के कोने-कोने से लोग शामिल होते हैं. इस बार 10 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इसलिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित विधि व्यवस्था करायी जाये.
इस पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक आश्वासन दिया. साथ ही उनसे आदिवासी समाज के मुद्दों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. धर्मगुरु ने बताया कि मुडमा जतरा मेला 17-18 अक्तूबर को है. इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे. जतरा की तैयारी जोर-शोर से हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement