मेहंदी हसन हिंदपीढ़ी माली टोला व रॉकी मोती मसजिद के समीप का निवासी है़ कोतवाली डीएसपी बहामन टूटी ने बताया कि रविवार की रात मेहंदी हसन उर्फ छोटू तथा रॉकी अपार्टमेंट में लोहे का कटर व ड्रील मशीन चोरी कर रहे थे़ पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, तो वे भागने लगे, जिस कारण बाउंड्री में लगे कांच से छोटू के दोनों हाथ कट गये है़ं.
पकड़ा गया साजिद हुसैन उर्फ रॉकी 2007 में डकैती के मामले में कोतवाली थाना से जेल जा चुका है़ अपर बाजार के टेलीफोन एक्सचेंज के सामने स्थित स्कूल के पास उसने डकैती की थी़ दोनों को जेल भेजा जायेगा़