14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसिकता न बदली, तो कभी स्वच्छ नहीं हो पायेगी राजधानी

बात पते की. हाइटेक कचरा ट्रांसफर स्टेशन शुरू, उदघाटन के दौरान बोले सीपी िसंह रांची : राजधानी रांची की सफाई व्यवस्था सोमवार से एसेल इंफ्रा के हवाले होगी. शुरुआती चरण में कंपनी शहर के चार वार्डों में सफाई का काम शुरू करेगी. उदघाटन समारोह के दौरान नगर विकास मंत्री ने कंपनी के प्रतिनिधियों से कहा […]

बात पते की. हाइटेक कचरा ट्रांसफर स्टेशन शुरू, उदघाटन के दौरान बोले सीपी िसंह
रांची : राजधानी रांची की सफाई व्यवस्था सोमवार से एसेल इंफ्रा के हवाले होगी. शुरुआती चरण में कंपनी शहर के चार वार्डों में सफाई का काम शुरू करेगी.
उदघाटन समारोह के दौरान नगर विकास मंत्री ने कंपनी के प्रतिनिधियों से कहा कि अब कंपनी ने सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है, तो हमारा आग्रह है कि वह नवंबर तक शहर के 55 वार्डों में सफाई व्यवस्था बहाल करे. श्री सिंह ने राजधानी के लोगों से अपील की कि वे अपने घरों का कचरा सफाई वाहन को दें, इसके लिए अगर जरूरत हो तो गली मोहल्ले में पदयात्रा कर लोगों काे जागरूक किया जाये़
कार्यक्रम को मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, निदेशक सूडा राजेश कुमार शर्मा, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल पदाधिकारी प्रमोद भट्ट ने संबोधित किया.
पेट्रोल पंप जैसा दिखता है कचरा ट्रांसफर स्टेशन : कंपनी द्वारा मोरहाबादी मैदान में बनाया गया कचरा ट्रांसफर स्टेशन दिखने में बिल्कुल पेट्रोल पंप जैसा है. कचरा लेकर आने वाले वाहन कचरे को ट्रांसफर स्टेशन में बने एक डस्टबिन में डालेंगे.
इस डस्टबिन के कचरे को हाइड्रोलिक सिस्टम से एक सील बंद कॉम्पैक्टर में डाला जायेगा. यहां कचरे को कंप्रेस किया जायेगा. फिर इस सील बंद कॉम्पेक्टर को हुक लोडर वाहन उठाकर झिरी ले जायेगा. खास बात यह है कि इस ट्रांसफर स्टेशन में दिन भर कचरे से जुड़ा काम चलेगा, लेकिन किसी को कचरा दिखाई नहीं देगा. सीलबंद कॉम्पैक्टर में रखे जाने के कारण कचरे से किसी प्रकार की बदबू नहीं उठेगी.
जीपीएस से लैस होंगे वाहन, होगी ट्रैकिंग
कचरा उठानेवाले सभी वाहन जीपीएस से लैस होंगे. इससे यह पता लगाना आसान होगा कि कोई वाहन संबंधित मोहल्ले में नहीं पहुंचा या नहीं. वाहन अगर अपने तय रूट से हटेगा तो भी इसकी सूचना कंपनी को मिल जायेगी. कंपनी के वाहन मोहल्ले में जाकर हूटर बजायेंगे, जिससे लोग अपने घरों का कचरा वाहन तक पहुंचा सकेंगे.
कर्मचारियों से मांगा चरित्र प्रमाण पत्र
नयी कंपनी ने साफ सफाई सहित अन्य कार्यों के लिए लगाये गये कर्मचारियों से चरित्र प्रमाण पत्र की मांग की है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यह कदम सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाया गया है. क्योंकि कर्मचारी ही कंपनी के सारे वाहनों का देखरेख व संचालन करेंगे.
कचरा ट्रांसफर स्टेशन मेंस्थापित की गयी मशीन, िजसमें शहर भर से लाया गया कचरा डाला जायेगा. यहां कचरे को कंप्रेस कर झिरी भेजा जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें