21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुक्का डैम की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, 3 दिनों तक होगी पानी की किल्लत

सड़क बनाने में जुमार नदी के पास करीब नाै फीट पाइप टूटी रांची : रुक्का डैम से शहर के 25 वार्डों में अगले तीन दिनों तक नीयत समय पर पानी नहीं मिलेगा. सड़क निर्माण के दौरान शनिवार रात रुक्का डैम से बूटी मोड़ जलागार तक जाने वाली मुख्य पाइप लाइन (30 इंच व्यास) जुमार नदी […]

सड़क बनाने में जुमार नदी के पास करीब नाै फीट पाइप टूटी
रांची : रुक्का डैम से शहर के 25 वार्डों में अगले तीन दिनों तक नीयत समय पर पानी नहीं मिलेगा. सड़क निर्माण के दौरान शनिवार रात रुक्का डैम से बूटी मोड़ जलागार तक जाने वाली मुख्य पाइप लाइन (30 इंच व्यास) जुमार नदी के पास क्षतिग्रस्त हो गयी. करीब 8 से 9 फीट तक की पाइप को नुकसान पहुंचा है. इसे बदलने का काम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है.
पेयजल और स्वच्छता विभाग के सुवर्णरेखा शीर्ष कार्य प्रमंडल की ओर से अन्य पाइपलाइनों के जरिये बूटी जलागार तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है. इसकी वजह से नीयत समय पर मुहल्लों में पानी नहीं मिल पायेगा.
कॉलर की मदद से जोड़ा जा रहा पाइप : प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को हटाने में अधिक समय लगेगा. नौ सेदस फीट के नये पाइपलाइन कोकॉलर की मदद से जोड़ना होगा. जिस जगह पर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है, वहां पर पोकलेन अथवा अन्य उपकरण लगा कर पाइप हटाना संभव नहीं है. विभाग की तरफ से युद्ध स्तर पर पाइप लाइन को बदलने के लिए मजदूर लगाये गये हैं.
इन इलाकों काे समय पर नहीं मिलेगा पानी
रुक्का डैम से बूटी जलागार तक दो पाइपलाइन से पानी पहुंचाया जाता है. बूटी जलागार से बरियातू हाउसिंग काॅलोनी, खेलगांव, होटवार, टाटीसिलवे, कोकर, मेन रोड, मोरहाबादी का कुछ हिस्सा, रिम्स, पहाड़ी टोला, हिंदपीढ़ी, थड़पखना, लालपुर, बहु बाजार, सिरमटोली, ओल्ड एचबी रोड, चुटिया का हिस्सा, कांटाटोली, अलबर्ट एक्का चौक, सरकुलर रोड, कडरू, अरगोड़ा चौक, अशोक नगर, ओल्ड कडरू, निवारणपुर, अनंतपुर, डोरंडा का कुछ इलाका, 56 सेट, कुसई कालोनी, डोरंडा बाजार, एजी काॅलोनी, मेकॉन काॅलोनी, मेकॉन मुख्यालय, नेपाल हाउस का इलाका, अरविंद नगर, कोकर औद्योगिक क्षेत्र, रेलवे काॅलोनी समेत अन्य इलाकों में जलापूर्ति की जाती है. इन इलाकों में पूर्व निर्धारित समय पर जलापूर्ति नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें