17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार चोरी करनेवाले गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार

चोरी का तार बोकारो के रहनेवाले गिरोह के सरगना को सौंप देते थे. मांडर : मांडर पुलिस ने एनटीपीसी के टावर से हाइटेंशन तार की चोरी करनेवाले एक गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें गणेश मांझी, एजाज मोहम्मद, संजय कुमार, राहुल कुमार, अनिल सिंह, दुला चरण, राजकुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार व दिलीप […]

चोरी का तार बोकारो के रहनेवाले गिरोह के सरगना को सौंप देते थे.
मांडर : मांडर पुलिस ने एनटीपीसी के टावर से हाइटेंशन तार की चोरी करनेवाले एक गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें गणेश मांझी, एजाज मोहम्मद, संजय कुमार, राहुल कुमार, अनिल सिंह, दुला चरण, राजकुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार व दिलीप कुमार शामिल हैं.
सभी बोकारो जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहनेवाले हैं. इनके पास से एक पिकअप वैन (जेएच02एच-9656), एनटीपीसी के टावर से चुराया हुआ एक लाख चालीस हजार वोल्ट का तीन बंडल हाइटेंशन तार के अलावा तार काटने में प्रयुक्त हेक्सा मशीन, दर्जनों ब्लेड व अन्य सामान बरामद किया गया.
यह जानकारी रविवार को इंस्पेक्टर बंधन बाखला व थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने प्रेस कांफेंस में दी. उन्होंने बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे सअनि महेंद्र प्रसाद यादव सशस्त्र बल के साथ गश्ती के क्रम में टिकोटोली के निकट पहुंचे, तो देखा कि एक पिकअप वैन के साथ कुछ लोग खड़े थे. पुलिस को देख कर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया. पिकअप वैन की तलाशी ली गयी, तो तीन बंडल तार व तार काटने का सामान बरामद किया गया.
पूछताछ में पकड़े गये लोगों ने बताया कि वे बांस लगा कर टावर से तार चोरी करते थे व इसे ले जाकर बोकारो के ही रहनेवाले गिरोह के सरगना को सौंप देते थे. इससे पहले भी चार अगस्त को टावर से तार चोरी करने के मामले में बोकारो जिले के ही आठ लोगों को 18 बंडल चोरी के तार के साथ गिरफ्तार कर मांडर पुलिस जेल भेज चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें