अब संचालक श्री सर्राफ कहते हैं कि पिछले एक माह से वह दौड़ रहे हैं, पर जमीन का हस्तांतरण अब तक नहीं हो सका है. 20 करोड़ की लागत से वह अस्पताल खोलना चाहते हैं. सरकार का रवैया ठीक नहीं है. एक तरफ मुख्यमंत्री निवेशकों से कहते हैं कि झारखंड में आकर निवेश करें, दूसरी ओर ये हालत है कि जो निवेश कर रहे हैं उनके लिए कोई सुविधा ही नहीं है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी जमीन नहीं दी गयी. श्री सर्राफ ने कहा कि उनकी उम्र 76 वर्ष की हो गयी है. वह जीते जी चाहते हैं कि रांची में भी लोगों को कम दर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. पर लगता है कि यह सपना पूरा नहीं हो पायेगा. दिवाली तक सरकार ने जमीन नहीं दी, तो वह अस्पताल खोलने का फैसला वापस ले लेंगे.
Advertisement
आज नहीं हाे पायेगा फ्लाइआेवर का शिलान्यास
रांची : दो अक्तूबर को रांची में आनंदलोक अस्पताल व दो फ्लाई ओवर का शिलान्यास होना था, पर नहीं हो सकेगा. आनंदलोक अस्पताल को अब तक जमीन नहीं मिल सकी है. वहीं फ्लाई ओवर की निविदा अभी अंतिम चरण में है. निविदा का तकनीकी आकलन हो रहा है. मुख्यमंत्री व विभागीय सचिव के रांची से […]
रांची : दो अक्तूबर को रांची में आनंदलोक अस्पताल व दो फ्लाई ओवर का शिलान्यास होना था, पर नहीं हो सकेगा. आनंदलोक अस्पताल को अब तक जमीन नहीं मिल सकी है. वहीं फ्लाई ओवर की निविदा अभी अंतिम चरण में है. निविदा का तकनीकी आकलन हो रहा है. मुख्यमंत्री व विभागीय सचिव के रांची से बाहर रहने के चलते भी इसे टाला गया है.
एक माह से जमीन के लिए दौड़ रहा हूं: डीके सर्राफ : पश्चिम बंगाल स्थित अानंदलोक अस्पताल समूह के संचालक ने रांची में सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल खोलने का प्रस्ताव दिया था. मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ 28 अगस्त को अस्पताल के संचालक डीके सर्राफ की बैठक हुई थी. इसमें सीएम ने पांच दिनों में कांके प्रखंड के दुबलिया में पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. तब संचालक ने उसी दिन प्रेस कांफ्रेंस कर दो अक्तूबर को शिलान्यास कराने की घोषणा की थी.
नगर विकास ने तय की थी दो अक्तूबर की तिथि : रांची में फ्लाई ओवर निर्माण के लिए नगर विकास विभाग ने दो अक्तूबर को शिलान्यास की तिथि निर्धारित की थी. एक फ्लाई ओवर रातू रोड चौक से हरमू पुल तक व दूसरा फ्लाई ओवर कांटा टोली चौक पर बनना है. कैबिनेट से फ्लाई ओवर का प्रस्ताव पारित हो चुका है. जुडको द्वारा निविदा भी समय पर निकाली गयी, पर अभी तक तकनीकी आकलन चल रहा है. वहीं विभागीय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री व विभागीय सचिव रांची से बाहर हैं, जिसके चलते शिलान्यास को टाल दिया गया है. अगली तिथि अब मुख्यमंत्री तय करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement