14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौरायी कार ने मोटरसाइकिल व आटो को ठोका, चार घायल

धनबाद. बेकारबांध के पास अपराह्न तीन बजे एक बौरायी कार ने एक बाइक सवार व टेंपो में जोरदार ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार विपुल कुमार विशाल व टेंपो में सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद कार चालक ग्रेवाल कॉलोनी स्थित अपने घर में घुसने लगा. लोगों के विरोध […]

धनबाद. बेकारबांध के पास अपराह्न तीन बजे एक बौरायी कार ने एक बाइक सवार व टेंपो में जोरदार ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार विपुल कुमार विशाल व टेंपो में सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद कार चालक ग्रेवाल कॉलोनी स्थित अपने घर में घुसने लगा. लोगों के विरोध के बाद वह बगल के नर्सिंग होम में चला गया. इधर, घायलों को अस्पताल ले जाया गया. सूचना के बाद धनबाद पुलिस पहुंची. कार (जेएच10पी 3436, लोगेन ) ऑटो प्लानेट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रिजिस्टर्ड है. घायल बाइक सवार विपुल का पूजा टॉकिज के पास स्टूडियो है. पुलिस ने कार चालक पर मामला दर्ज किया है.
कैसे हुई घटना : प्रत्यक्षदर्शी मो जावेद ने बताया कि विपुल बाइक से (जेएप10यू 5645) स्टूडियो से अपने घर पॉलिटेक्निक रोड जा रहा था. उधर से दो ऑटो भी आ रहा था. वहीं एलसी रोड की ओर से कार ग्रेवाल कॉलोनी जा रही थी. वह तेज गति में ग्रेवाल कॉलोनी की ओर मुड़ी, तभी उसने विपुल की बाइक में ठोकर मार दी. विपुल कार के ऊपर गिर गये, इसके बाद कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. ऑटो में सवार एक छात्रा का सिर फट गया, पास में बैठा एक युवक घायल हो गया. ऑटो चालक दयाराम महतो भी घायल हो गया. ऑटो चालक बरवाअड्डा का रहने वाला है.
दिखी शराब, हंगामा
घटना के बाद चारों ओर जाम लग गया. कार में अासपास के लोगों ने शराब देखी, इसके बाद हो-हंगामा शुरू हो गया. लोगों ने बताया कि कार चालक नशे में था. हंगामा सुनकर ग्रेवाल कॉलोनी के एक युवक ने कार से शराब की बोतल को निकाल कर फेंक दिया. इससे लोग और उग्र हो गये. इसके बाद युवक फरार हो गया. इधर, बाद में क्रेन बुलाकर पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें