दौरा : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के झारखंड दौरा कार्यक्रम में फेरबदल
रांची :कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सात फरवरी के एकदवसीय दौरे के कार्यक्रम में फेरदबल हुआ है. पहले श्री गांधी विशेष विमान से रांची उतरने के बाद सीधे हजारीबाग जाने वाले थे. अब श्री गांधी रांची में पहले आदिवासी महिलाओं के साथ संवाद के करेंगे, फिर हजारीबाग के लिए रवाना होंगे.
दोपहर एक बजे रांची से हेलीकॉप्टर से राहुल हजारीबाग पहुंचेंगे. इसके बाद रोड शो में हिस्सा लेंगे. हजारीबाग से सड़क मार्ग द्वारा शाम चार बजे रांची लौटेंगे.
पार्टी प्रभारी बीके हरि प्रसाद बुधवार की देर शाम श्री गांधी के दौरे का जायजा लेने और कार्यक्रम की तैयारी के लिए रांची पहुंच गये हैं. वहीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन सात फरवरी को रांची आयेंगे.
इधर, एसपीजी के अधिकारी भी रांची पहुंच गये हैं. राहुल की सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया है. राहुल गांधी के साथ विभिन्न समाज के लोगों के साथ होने वाली बैठकों के स्थल का जायजा भी लिया. रोड-शो के मद्देनजर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के साथ बैठक की. इधर पार्टी ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी को अंतिम रूप देने जुटे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम बना कर जिम्मेवारी सौंपी है.
राहुल का कार्यक्रम
विशेष विमान से सुबह 10.30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
एयरपोर्ट से सीधे बिरसा चौक स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जायेंगे.
10.45 बजे होटल अशोका में आदिवासी महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
दिन के एक बजे रांची से हेलीकॉप्टर से हजारीबाग के लिए रवाना होंगे.
शाम चार बजे से रांची लौटने के बाद अल्पसंख्यक और अलग-अलग समुदाय के लोगों के साथ संवाद करेंगे.
एसपीजी की टीम हजारीबाग पहुंची
हजारीबग : राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली से एसपीजी की टीम बुधवार को हजारीबाग पहुंची. सदर विधायक सौरभ नारायण सिंह के साथ परिसदन में बैठक की. इसके बाद रोड शो के रूट का निरीक्षण किया. राहुल के हेलीकॉप्टर उतरने के तीन स्थान नगवा हवाई पट्टी, मटवारी गांधी मैदान और पीटीसी मैदान का निरीक्षण किया. तय हुआ कि राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर पीटीसी मैदान में उतरेगा. इसके बाद निरीक्षण दल ने विधायक के नेतृत्व में शहर का भ्रमण किया. हजारीबाग से रामगढ़ तक एसपीजी की टीम ने जायजा लिया. विधायक सौरभ नारायण सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के रोड शो में सड़क के दोनों ओर हजारों समर्थक रहेंगे.