रांची: बिशुनपुर के विधायक चमरा लिंडा ने मंगलवार देर रात विधानसभा गेट के पास सिपाही उमानाथ साह की पिटाई कर दी. विधायक के चालक ने सिपाही को वाहन से कुचलने का प्रयास किया. उमानाथ के बयान पर बुधवार को चमरा लिंडा के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी (कांड संख्या 115/13 ) दर्ज करायी गयी है. विधायक के खिलाफ भादवि की धारा 341, 323, 353, 427 और 504 दर्ज की गयी है.
रजिस्टर फाड़ दिया : प्राथमिकी के अनुसार, सिपाही उमानाथ साह विधानसभा गेट (नंबर चार) पर डय़ूटी कर रहे थे. रात करीब 11.30 बजे चमरा लिंडा बोलेरो गाड़ी (जेएच 01 क्यू-7930) से वहां पहुंचे. सिपाही ने विधायक को गेट इंट्री का रजिस्टर दिया और हस्ताक्षर करने को कहा. इस पर विधायक नाराज हो गये.
रजिस्टर को फाड़ कर फेंक दिया. वाहन सहित गेट के अंदर चले गये. इसके बाद विधायक के चालक ने बोलेरो को पीछे से चला कर सिपाही को कुचलने का प्रयास किया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, इसके बाद चमरा लिंडा बोलेरो से उतरे और सिपाही उमानाथ साह से मारपीट करने लगे. घटना के दौरान उमानाथ चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुन कर सिपाही परमानंद तिवारी समेत अन्य जवान वहां पहुंचे और उमानाथ का बचाया.
उमानाथ ने पुलिस को बताया कि घटना के समय विधायक अकेले थे. उनके साथ कोई अंगरक्षक नहीं था. सिपाही के मुताबिक, उसने कुछ दिन पहले ही हर्ट का ऑपरेशन दिल्ली के एम्स में करवाया है.