रांची: रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का भवन तो खड़ा कर दिया गया है, लेकिन आधारभूत संरचनाओं पर ही ध्यान नहीं दिया गया है. निर्माण के दौरान लापरवाही का यह आलम रहा कि अस्पताल में सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम का ख्याल नहीं रखा गया है.
भवन निर्माण करनेवाली एजेंसी सीपीडब्ल्यू ने सीवरेज सिस्टम के बिना ही अस्पताल का ढांचा तैयार कर दिया. सूत्रों की मानें, तो डीपीआर में सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम के बारे में कोई जिक्र ही नहीं था. यही कारण रहा कि निर्माण एजेंसी ने इसके बिना ही अस्पताल भवन तैयार कर दिया.