जब छात्रों ने उनके मोबाइल पर बात की, तब उन्हें केस दर्ज कराने के लिए लालपुर थाना जाने के लिए कहा गया. इस पर आक्रोशित छात्र-छात्राएं थाना परिसर में आंदोलन की रणनीति तैयार करने को लेकर बातचीत करने लगे. विद्यार्थियों की भीड़ को देखते हुए बाद में थाना प्रभारी थाना पहुंचे. इसके बाद विद्यार्थियों को केस दर्ज करने का आश्वासन देकर शांत कराया. बाद में थाना प्रभारी ने राजेश कुमार की शिकायत पर बिल्डर मनोज गुप्ता सहित अन्य पर मारपीट, गाली-गलौज और जाति सूचक शब्दों से संबोधित करने के आरोप में एससी- एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया.
Advertisement
आदिवासी छात्रावास के विद्यार्थियों ने किया एसटी-एससी थाना का घेराव
रांची: आदिवासी छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को एसटी-एससी थाने का घेराव किया. थाने में बिल्डर मनोज गुप्ता सहित अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी थी. बावजूद इसके केस दर्ज नहीं होने से छात्र-छात्राएं आक्रोशित थे. वे केस दर्ज करने की मांग कर थे, लेकिन थाना में थाना प्रभारी रामदेव रवि मौजूद नहीं थे. […]
रांची: आदिवासी छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को एसटी-एससी थाने का घेराव किया. थाने में बिल्डर मनोज गुप्ता सहित अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी थी. बावजूद इसके केस दर्ज नहीं होने से छात्र-छात्राएं आक्रोशित थे. वे केस दर्ज करने की मांग कर थे, लेकिन थाना में थाना प्रभारी रामदेव रवि मौजूद नहीं थे.
घेराव करनेवाले विद्यार्थियों का आरोप था कि प्रत्येक वर्ष आदिवासी छात्रावास के विद्यार्थी सहयोग राशि लेते हैं. इस वर्ष भी छात्रावास के कुछ विद्यार्थी आठ सितंबर को निदान कांप्लेक्स में 10 हजार रुपये सहयोग राशि के लिए रशीद दी थी. नौ सितंबर को जब लोग सहयोग राशि लेने पहुंचे, तब वहां बिल्डर मनोज गुप्ता, अमित कुमार, डॉ विजय, नीरज और उपेंद्र रजक बैठ हुए थे. चंदा लेने के लिए पहुंचने पर वे कहने लगे कि तुम लोग रंगदार हो गये हो. विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों से संबोधित करते हुए गाली-गलाैज एवं मारपीट की. घटना को लेकर 12 सितंबर को थाने में लिखित शिकायत की गयी थी, लेकिन पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement