10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने आज नहीं सुलझाया विवाद, तो वहीं बनेगा पंडाल

रांची. त्रिकोण हवन कुंड दुर्गा पूजा समिति के आयोजन स्थल विवाद पर जिला प्रशासन अगर बुधवार को दोपहर एक बजे तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो शाम चार बजे से उसी पुराने स्थल पर पंडाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को त्रिकोण हवन कुंड दुर्गा पूजा समिति के […]

रांची. त्रिकोण हवन कुंड दुर्गा पूजा समिति के आयोजन स्थल विवाद पर जिला प्रशासन अगर बुधवार को दोपहर एक बजे तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो शाम चार बजे से उसी पुराने स्थल पर पंडाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को त्रिकोण हवन कुंड दुर्गा पूजा समिति के मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में लिया गया.

वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अनावश्यक रूप से पूजा स्थल में विवाद उत्पन्न कर काम को रोक दिया गया है, जो रांची जिला दुर्गा पूजा समिति को स्वीकार नहीं है. वक्ताओं ने कहा कि 1935 से इसी स्थल पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. परंतु अचानक 14 सितंबर को एसडीओ इस पंडाल का निर्माण कार्य रोकवा देते हैं.

समिति के सदस्य जगह उपलब्ध कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन से लेकर नगर विकास मंत्री एवं रांची विवि के वीसी से मिलते हैं. लेकिन सभी स्तर पर उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है, जिससे पंडाल निर्माण का कार्य ठप है. रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि हम कल से यहां पूजा पंडाल का निर्माण कार्य शुरू करवायेंगे. अगर प्रशासन इस पर किसी तरह का रोक लगाता है, तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जायेगा. बैठक में हीरालाल साहू, अशोक चौधरी, अशोक पुरोहित, किशन पोद्दार, सत्येंद्र यादव, मिनी सिंह, राहुल शर्मा, विवेक सिंह, रमेश गुप्ता, राजेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें