23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के बयान की विभिन्न आदिवासी संगठनों ने की निंदा

रांची: झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा केंद्रीय सरना समिति के करम मिलन समारोह में दिये गये बयान पर आपत्ति जतायी है़ मोरचा के संयोजक डॉ करमा उरांव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह नियमन है कि आदिवासी किसी भी धर्म को मान सकता है़ . सरना हो या ईसाई, जो […]

रांची: झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा केंद्रीय सरना समिति के करम मिलन समारोह में दिये गये बयान पर आपत्ति जतायी है़ मोरचा के संयोजक डॉ करमा उरांव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह नियमन है कि आदिवासी किसी भी धर्म को मान सकता है़ .
सरना हो या ईसाई, जो आदिवासी हैं, वह आदिवासी है़ं इसमें कोई फर्क नहीं है़ सीएम आदिवासियों की एकता देख घबरा गये है़ं वे उन संगठनों के बारे में कुछ क्यों नहीं कहते, जो आदिवासियों को हिंदू समाज का अंग बताते हैं? एकल विद्यालयों व अन्य संस्थाओं के माध्यम से ब्राह्मणवाद की ओर धकेलना चाहते हैं? संस्कार व संस्कृति को बदल रहे हैं? डॉ करमा उरांव सोमवार को होटल गंगा आश्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
होटवार भेजने से किसने रोका : पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि होटवार जेल भेजने से सीएम को किसने मना किया है? जो गलत किया है, उसे जरूर भेजे़ं मुख्यमंत्री ने सीएनटी का उल्लंघन करनेवाले आदिवासियों की सूची जारी की, पर गैर आदिवासियों की नही़ं मुख्यमंत्री ने सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के लिए असंवैधानिक अध्यादेश लाया है़ कृषि योग्य जमीन को गैर कृषि जमीन बना कर काॅरपोरेट घरानों को जमीन देने का रास्ता तैयार कर रहे है़ं.
22 को राष्ट्रपति से मिलेंगे : बंधु तिर्की ने बताया कि 22 सितंबर को 22 सदस्यीय प्रतिनिधमंडल राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिल कर उन्हें स्मारपत्र सौंपेगा़ उन्हें राज्य सरकार की आदिवासी विरोधी नीतियों की जानकारी देगा़ बतायेगा कि किस तरह उन्हें जमीन से उजाड़ कर उनकी जमीन काॅरपोरेट घरानों को परोसने का काम किया जा रहा है़ प्रतिनिधमंडल में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, डॉ करमा उरांव, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की, आर्चबिशप तेलेस्फोर बिलुंग, मोडरेटर जोहन डांग, बिशप बीबी बास्के, बिशप दुलार लकड़ा, बंधन तिग्गा, प्रेमशाही मुंडा, डॉ प्रकाशचंद्र उरांव, सुशील उरांव, मुकेश बिरुवा, दर्शन गंझू, राजकुमार नागवंशी, अटल खेस, शिवा कच्छप, बेर्नादेत्त डुंगडुंग, प्रवीण कुमार उरांव, वीरेंद्र भगत, ब्रजकिशोर बेदिया, अलबेल लकड़ा व अभय भुटकुंवर शामिल रहेंगे़ 26 सितंबर को आनंद मंगल बैंक्वेट, एदलहातू में महाबहस बुलायी गयी है. वहीं 22 अक्तूबर को मोरहाबादी में 40 संगठनों की आदिवासी आक्रोश महारैली होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें