मांडऱ: एनएच 75 के पुनगी मोड़ के समीप सोमवार की शाम एक बोलेरो की चपेट में आकर सड़क किनारे खड़े तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गय़े घायलों मे महताब आलम (फुसराटांड़), धर्मजीत सिंह (करगे) व देवकांत पाठक (पुनगी निवासी) शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स, रांची रेफर किया गया है़.
घटना 6:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि रांची की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो (जेएच01एआर-0490) एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर पुनगी मोड़ के निकट सड़क किनारे स्थित एक दुकान की रेलिंग में जा घुसी, जिससे वहां खड़े तीनों युवक उसकीचपेट मे आ गय़े हादसे में देवकांत पाठक की बाइक व एक साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया़.