Advertisement
निगम शुरू करेगी ”मैसेज बेस्ड वाटर सप्लाई”, नल में पानी से पहले मैसेज आयेगा मोबाइल फोन पर
रांची: राजधानी रांची की जलापूर्ति व्यवस्था अब हाइटेक होने वाली है. रांची नगर निगम ने ‘मैसेज बेस्ड वाटर सप्लाई’ काे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब राजधानीवासियों के मोबाइल फोन पर मैसेज आयेगा, जिससे उन्हें बताया जायेगा कि उनके नल में फलां वक्त पर पानी आने वाला है. लोगों को यह मैसेज पानी […]
रांची: राजधानी रांची की जलापूर्ति व्यवस्था अब हाइटेक होने वाली है. रांची नगर निगम ने ‘मैसेज बेस्ड वाटर सप्लाई’ काे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब राजधानीवासियों के मोबाइल फोन पर मैसेज आयेगा, जिससे उन्हें बताया जायेगा कि उनके नल में फलां वक्त पर पानी आने वाला है. लोगों को यह मैसेज पानी की सप्लाई से करीब आधे घंटे पहले मिलेगा.
गुरुवार को नगर निगम द्वारा इस सेवा का औपचारिक उदघाटन किया जाना है. अपनी इस महत्वाकांक्षी सेवा का लाभ उठानेवाले लोगाें से इस सेवा के लिए रांची नगर निगम मामूली चार्ज वसूलेगा. इस सेवा को अपने मोबाइल फोन में एक्टिवेट करने के लिए लोग निगम में लिखित में भी आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन भी अपने मोबाइल फोन का नंबर रजिस्टर करा सकते हैं.
वॉल्व खुलने के साथ ही आयेगा मैसेज : वाटर सप्लाई के लिए राजधानी में बिछी पाइप लाइनों में जगह-जगह वॉल्व लगाये गये हैं. जलापूर्ति के दौरान इन वॉल्वों को खोल दिया जाता है. निगम की ‘मैसेज बेस्ड वाटर सप्लाई’ योजना के तहत ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि जैसे ही पीएचइडी के कर्मचारी वॉल्व को खोलेंगे, उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन पर मैसेज आ जायेगा.
तैयारियां पूरी, आज होगा सेवा का उदघाटन
निगम के कनेक्शनधारियों द्वारा लगातार यह शिकायत की जाती है कि उन्हेें पता ही नहीं चल पाता है कि सप्लाई पानी आखिर कब होती है? कभी िदन में पानी आता है तो कभी रात में. इन शिकायतों को देखते हुए निगम ने यह तय किया कि अब मैसेज के माध्यम से लोगों काे यह अलर्ट दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement