इटकी: क्षेत्र में बुधवार को इंद पूजा सह जतरा पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न हो गया. मौके पर गुलजार रोड स्थित पूजा स्थल में इंदटोपर गाड़े गये. एक सप्ताह बाद वहां से उसे हटाया जायेगा. गांव के पहान सावन उरांव के नेतृत्व में इंदटोपर की पूजा-अर्चना की गयी. पंडित सुरेंद्रनाथ मिश्र ने गांव के जमींदार के वंशज लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव की ओर से इंदटोपर की पूजा की.
पहान द्वारा बाजारटांड़ में स्थापित आदिवासियों के इष्टदेव बोंगा देवता व शक्ति खूट की भी पूजा-अर्चना की गयी. नृत्य दलों ने नाच-गान प्रस्तुत किया. जतरा में शामिल पहान व पनभरा सहित अन्य को इटकी पूर्वी पंचायत के पंसस जगमोहन महतो ने पगड़ी बांध कर सम्मानित किया. सकरपदा गांव में सात पड़हा की ओर से इंद जतरा का आयोजन किया गया. जतरा में शामिल सात गांव के पड़हा समिति को गैस बत्ती व झंडा निशान देकर सम्मानित किया गया. पहानों को पगड़ी बांधा गया. मौके पर उप मुखिया सुनील कच्छप, पूर्व पंसस धुंधरी उरांव, झरिया कुजूर, बुधराम, मनोज, किशोर, सोमा, गंगु, रवि, मनु व अन्य शामिल थे. कुंदी में भी इंद जतरा लगा.
मांडर. प्रखंड के चुंद, टांगरबसली, परयागो, कोरांबी, सकरपदा, हातमा व मांडर गांव में बुधवार को इंद जतरा का आयोजन किया गया. जतरा स्थल पर परंपरा के अनुसार पाहन द्वारा रंगुवा मुर्गा चढ़ा कर इंद्र देवता की पूजा-अर्चना की गयी. बाद में जतरा में शामिल हुए आसपास के विभिन्न गांव के खोड़हा मंडली ने मांदर की थाप पर नृत्य व गीत प्रस्तुत किया. इधर चान्हो प्रखंड के जयपुर चापा टोली व नेवार टोली में भी बुधवार को इंद जतरा का आयोजन किया गया. जयपुर चापाटोली में आयोजित इंद जतरा में मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने भी शिरकत की.
रातू. करम के मौके पर डंडई हेहल में बुधवार को 12 पड़हा इंद जतरा का आयोजन किया गया. जतरा में हेहल, एकागुड़ी, जामुनटोली, बिजुलिया, कुंबाटोली, बड़काटोली, तिगरा, बुचीडाड़ी, चापाटोली, गुडु, बाजपुर, मलटोटी समेत अन्य गांवों के लोग पारंपरिक परिधान में खोड़हा के रूप में शामिल हुए. जतरा में मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल, धर्मगुरु बंधन तिग्गा, समाजसेवी वीरेंद्र भगत, विश्वनाथ तिर्की, जितेश्वर मुंडा सहित अन्य शामिल हुए. अतिथियों को पाहन दीपक तिर्की ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. जतरा में धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि करम आपसी सौहार्द्र का प्रतीक है, इसे बचा कर रखना है.
जिससे आदिवासियों की भाषा, संस्कृति अक्षुण्ण रह सके. जतरा में शामिल खोड़हा के पाहनों को पुरस्कृत किया गया. अध्यक्षता बिरसा उरांव व संचालन प्रकाश उरांव ने किया. मौके पर जतरू उरांव, मधुपाल उरांव, रामदास तिर्की, हुसे उरांव, बंधु उरांव, जेम्स बोन खलखो, आशीष, रमेश उरांव, मंगलदास उरांव, देविया उरांव, विरू उरांव, पुनई तिग्गा, रामकेश्वर प्रमाणिक, पुना उरांव, गोविंद उरांव, संजय मुंडा, बसंत उरांव, मगां उरांव, बलराम उरांव, रंथु उरांव, महेश उरांव, रामा उरांव, महादेव उरांव, चारे उरांव, सोमरा उरांव, गोयंदा उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
पिस्कानगड़ी. आदिवासी 21 पड़हा समिति प्रेमनगर देवरी नारो नगड़ी के तत्वावधान में बुधवार को कुंडला पुल के समीप करमा के अवसर पर इंद जतरा का आयोजन किया गया. जिसमें नगड़ी सहित आसपास के 15 गांव के पड़हा समिति के लोग भाग लिये. सबसे पहले पहुंचे बंधेया के खोड़हा को समिति की ओर से पांच हजार, दूसरे स्थान पर सीलापाट की खोड़हा टीम को तीन हजार और सरमबेल की खोड़हा टीम को दो हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया. साथ ही अच्छे नृत्य मंडली में केनके खोड़हा को प्रथम, आटा को द्वितीय और जराटोली की खोड़हा को तृतीय स्थान मिला. सभी खोड़हाधारियों को नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया मंजू कच्छप, विजय धान, सोमनाथ तिर्की, सुनील कच्छप, चरण उरांव, मंगल उरांव, बिरसा मिंज, शंकर उरांव, चारो उरांव, बिरसू उरांव व अन्य शामिल हुए.