Advertisement
झारखंड चेंबर चुनाव: 15 ने नाम वापस लिया, चुनाव मैदान में अब बचे 42 उम्मीदवार
झारखंड चेंबर चुनाव 2016-17 में नामांकन वापसी का मंगलवार को अंतिम दिन था. चुनाव पदाधिकारियों को मंगलवार तक कुल 15 नामांकन वापसी के लिए आवेदन मिले. इनमें 14 आवेदन कार्यकारिणी समिति के लिए तथा एक आवेदन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए था. इस प्रकार कार्यकारिणी समिति के लिए प्राप्त सभी 56 नामांकन में से अब कुल […]
झारखंड चेंबर चुनाव 2016-17 में नामांकन वापसी का मंगलवार को अंतिम दिन था. चुनाव पदाधिकारियों को मंगलवार तक कुल 15 नामांकन वापसी के लिए आवेदन मिले. इनमें 14 आवेदन कार्यकारिणी समिति के लिए तथा एक आवेदन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए था. इस प्रकार कार्यकारिणी समिति के लिए प्राप्त सभी 56 नामांकन में से अब कुल 42 उम्मीदवार बच गए हैं.
रांची : झारखंड चेंबर के मुख्य चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और उप चुनाव पदाधिकारी विष्णु बुधिया ने कहा कि वार्षिक आमसभा का प्रथम सत्र 23 सितंबर को रांची क्लब में सुबह 10 बजे से, द्वितीय सत्र 24 सितंबर को झारखंड चेंबर भवन में 11 बजे से एवं चुनाव 25 सितंबर को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा.
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के दो प्रत्याशियों के बीच चुनाव
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इसमें से एक आवेदन तकनीकी कारणों से रद्द किया गया था. बचे हुए शेष सात आवेदनों में से एक आवेदन अजय कुमार मंत्री का आया. अब छह उम्मीदवार प्रत्याशी हैं. साउथ छोटानागपुर डिवीजन से पदम कुमार साबू, पलामू डिवीजन से प्रदीप कुमार, नॉर्थ छोटानागपुर डिवीजन से अशोक कुमार जैन एवं कोल्हान डिवीजन से आलोक चौधरी को निर्विरोध क्षेत्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया गया. वहीं, संताल परगना क्षेत्र से प्राप्त दो प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा. इन नामों में प्रदीप कुमार बजला एवं ओम प्रकाश छावछरिया शामिल हैं. इधर आरडी सिंह टीम के प्रत्याशी किशोर कुमार मंत्री ने चुनाव पदाधिकारी को मतदाता सूची की सत्यापित सूची उपलब्ध कराने को लेकर एक बार फिर पत्र लिखा है. प्रदीप कुमार जैन ने कहा है कि अन्य प्रत्याशी विमल कुमार फोगला का नाम चेंबर सचिवालय ने प्रत्याशी बनाने के बाद जोड़ा है. संविधान के अनुसार कोई नया सदस्य एक साल तक चुनाव नहीं लड़ सकता है.
विनय अग्रवाल टीम के 21 उम्मीदवार
आनंद गोयल, अनिल कुमार गाड़ोदिया, आशीष भाटिया, अश्विनी कुमार राजगढ़िया, दीनदयाल बरनवाल, डॉ रवि भट्ट, कुणाल अजमानी, मनीष कुमार सर्राफ, मुकेश पांडेय, प्रवीण कुमार जैन, राहुल मारू, राम बांगड़, रंजीत कुमार गाड़ोदिया, संजय जोहार, शंभू चूड़ीवाला, सोनी मेहता, तुलसी पटेल, वरुण जालान, विमल कुमार फोगला, विनय कुमार अग्रवाल एवं विवेक टिबड़ेवाल शामिल हैं.
इन लोगों ने नामांकन लिया वापस : विनय अग्रवाल टीम की ओर से नामांकन वापस लेने वालों में आलोक गुप्ता, श्रवण जालान, मुकेश जाजोदिया, नवजोत अलंग एवं शैलेश अग्रवाल शामिल हैं. विनय अग्रवाल ने कहा कि पांचों उम्मीदवारों ने आपसी सहमति से नाम वापस लिया है. किसी भी तरह से कोई दबाव नहीं दिया गया था.
आरडी सिंह टीम के 21 उम्मीदवार
आदित्य मल्होत्रा, अमरजीत गिरधर, अनिल अग्रवाल, अंजलि जैन, चंद्रकांत गोपालका, गौतम कुमार, जय प्रकाश सिंघानिया, काशी प्रसाद कनोइ, किशोर कुमार मंत्री, महेंद्र ढक्कर, पंकज कुमार चौधरी, प्रदीप कुमार जैन, प्रेम चंद्र श्रीवास्तव, पूजा ढाढा, आरडी सिंह, राहुल साबू, राहुल कुमार खेमका, राकेश मुरारका, श्रवण कुमार, सन्नी नारंग एवं सुरेश चंद्र अग्रवाल शामिल हैं.
इन लाेगों ने नामांकन लिया वापस : आरडी सिंह टीम की ओर से नामांकन वापस लेने वालों में अमरचंद बेगानी, बनवारी लाल खीरवाल, मुकुल तनेजा, नवजीत सिंह गांधी, राजकुमार मित्तल, राजेश गुप्ता पवन, श्याम सुंदर अग्रवाल, सुनील सिंह चौहान एवं दीपक लोहिया शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement