14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के लिए संचालित कल्याण योजना पर चर्चा

रांची: भाजपा शासित राज्यों में गरीब कल्याण के एजेंडा को लेकर गठित मुख्यमंत्रियों की तीन सदस्यीय कमेटी ड्राफ्ट तैयार कर शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को सौंपेगी. इसको लेकर सोमवार को भोपाल में पहली बैठक हुई. बैठक में गरीबों के कल्याण को लेकर विभिन्न राज्यों में चल रही योजनाओं के […]

रांची: भाजपा शासित राज्यों में गरीब कल्याण के एजेंडा को लेकर गठित मुख्यमंत्रियों की तीन सदस्यीय कमेटी ड्राफ्ट तैयार कर शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को सौंपेगी. इसको लेकर सोमवार को भोपाल में पहली बैठक हुई. बैठक में गरीबों के कल्याण को लेकर विभिन्न राज्यों में चल रही योजनाओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया. इसमें कहा गया है कि भाजपा गरीबों के कल्याण को लेकर संकल्पित है.

चर्चा हुई कि कैसे प्रत्येक गरीब के लिए रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई व दवा का इंतजाम हो. कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे. गरीबों को रोजगार मिले. वे आत्मनिर्भर हों. पिछले दिनों भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में गरीब कल्याण एजेंडा को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी.

इस कमेटी को बताना है कि गरीबों के लिए कौन-कौन सी योजनाएं होनी चाहिए, ताकि इसका वे आसानी से इस्तेमाल कर सकें. इस बैठक में हिस्सा लेने को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार की सुबह आठ बजे विशेष विमान से भोपाल गये थे. बैठक में हिस्सा लेने के बाद शाम पांच बजे वे वापस रांची लौटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें