इटकी. करमा की पूर्व संध्या पर चचगुरा महरापतरा मैदान में सरना समिति चचगुरा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कांग्रेस के रांची लोस प्रभारी चंद्रदेव प्रसाद शुक्ला ने करमा त्योहार की महत्ता पर प्रकाश डाला. विशिष्ट अतिथि राजेश पांडेय, बिगा मिंज व अन्य ने भी करमा पर्व के महत्व से अवगत कराया. कार्यक्रम में शामिल खोड़हा दलों ने नृत्य-गीत प्रस्तुत किया. उन्हें मांदर देकर सम्मानित किया गया. मौक पर मुखिया सधनु मिंंज, सरिता एक्का, सुखदेव उरांव, रंजीत उरांव, मनोज उरांव, आनंद कच्छप, अलाउद्दीन अंसारी व धुच्चु उरांव सहित अन्य मौजूद थे.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले खोड़हा दल पुरस्कृत
बेड़ो. महादानी मैदान में चाला ग्रामीण विकास समिति ने करम पूर्व संध्या का आयोजन किया. कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आये खोड़हा दलों ने नृत्य-गीत प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि करम पर्व हमारी संस्कृति से जुड़ी है. मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले खोड़हा दलों को पुरस्कार स्वरूप नगाड़ा, मांदर, ठासा व गैस बत्ती दिया गया. इससे पूर्व सरना स्थल पर पूजा-अर्चना की गयी. कार्यक्रम में अनिल उरांव, प्रमुख महतो भगत, उपप्रमुख धनंजय कुमार राय, 20 सूत्री अध्यक्ष रंजन अधिकारी, डॉ गोने उरांव, थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास, भोगेन सोरेन, राकेश भगत, समिति के अध्यक्ष चुमानी उरांइन समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
लापुंग में भी हुआ समारोह, झूमे ग्रामीण
लापुंग. केंद्रीय आदिवासी सरना आश्रम गढ़डीपा द्वारा करम पूर्व संध्या सह करम मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें दो पंचायत लतरातु व देवगांव के ग्रामीण शामिल हुए. समारोह में मुख्य अतिथि जिप सदस्य बांदे हेरेंज, विशिष्ट अतिथि प्रमुख सुशीला बारला के अलावे सापुकेरा मुखिया जयंत बारला, बिरसमुनी देवी ककरिया, फुलमनी देवी देवगांव, पंसस विश्वनाथ उरांव, गंगेश्वर उरांव, पूर्व मुखिया देवगांव संतोष तिर्की, पूर्व प्रमुख विश्वनाथ मुंडा, फ्लोरा तिग्गा, कार्तिक तिग्गा, पुनई पहान, मधु प्रधान महिंद्र, संजय, चमरू, बसंत, गंदूर समेत दर्जनों गांव के लोग मौजूद थे.