उन्हें मामले में न्यायालय में जांच रिपोर्ट समर्पित करना है, लेकिन घर पहुंचे युवक ने पहले रिपोर्ट समर्पित नहीं करने की धमकी दी. विरोध करने पर उन्हें पहले डंडे से पीटा. बाद में चाकू निकाल कर बांह में मार दिया, जिससे वह घायल हो गये. पुलिस के अनुसार दिलीप जेरथ के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा है. पुलिस उससे फुटेज निकालने का प्रयास कर रही है. पुलिस के अनुसार दिलीप जेरथ को आशंका है कि उन पर हमला जान मारने की नीयत से किया गया.
Advertisement
दिलीप जेरथ पर जानलेवा हमला
रांची. हाइकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता दिलीप जेरथ के हिनू स्थित घर में घुस कर शुक्रवार के दिन उन पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया. हमला में वह घायल हो गये. उन्होंने जानलेवा हमला करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिलीप जेरथ ने […]
रांची. हाइकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता दिलीप जेरथ के हिनू स्थित घर में घुस कर शुक्रवार के दिन उन पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया. हमला में वह घायल हो गये. उन्होंने जानलेवा हमला करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिलीप जेरथ ने बताया है कि वह हाइकोर्ट के निर्देश पर हजारीबाग पेड़ कटाई से संबंधित एक मामले की जांच करने गये थे.
हमले की निंदा, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता दिलीप जेरथ पर उनके घर में अज्ञात हमलावर द्वारा किये गये हमले की निंदा की गयी. एडवोकेट्स एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट ने घटना की सूचना मिलने पर आपात बैठक बुलायी. श्री जेरथ पर हुए हमले की निंदा करते हुए हमलावर को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गयी. प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि 14 सितंबर को अधिवक्ता काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे. राज्य सरकार व पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो उस दिन एसोसिएशन बैठक कर अग्रेतर कार्रवाई का निर्णय लेगा. कोर्ट में काम नहीं करने का भी अधिवक्ता निर्णय ले सकते हैं. बैठक की अध्यक्षता एके कश्यप ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement