Advertisement
अब तक प्रत्याशी के नाम सार्वजनिक नहीं किये गये, दोनों गुट को नहीं अपने प्रत्याशियों पर भरोसा!
रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) चुनाव 2016-17 की सरगरमी तेज होती जा रही है. नामांकन पत्र दाखिल करने का आठ सितंबर काे आखिरी दिन है. नामांकन दाखिल भी हाे रहे हैं. पर अब तक विनय गुट व आरडी गुट के प्रत्याशियाें की सूची सार्वजनिक नहीं हुई है. दाेनाें काे आशंका […]
रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) चुनाव 2016-17 की सरगरमी तेज होती जा रही है. नामांकन पत्र दाखिल करने का आठ सितंबर काे आखिरी दिन है. नामांकन दाखिल भी हाे रहे हैं. पर अब तक विनय गुट व आरडी गुट के प्रत्याशियाें की सूची सार्वजनिक नहीं हुई है. दाेनाें काे आशंका है कि एक-दूसरे के उम्मीदवाराें काे ताेड़ा जा सकता है या फिर प्रत्याशियों पर दबाव डाल कर उन्हें चुनाव नहीं लड़ने देंगे. वैसे बुधवार देर शाम तक रणनीित बनती रही.
इधर बुधवार को चार प्रत्याशियाें ने नामांकन किया. गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. विनय गुट के दो से चार प्रत्याशियों के नामांकन करने की संभावना है. वहीं आरडी गुट की ओर से आठ से 10 प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 13 सितंबर को दोपहर तीन बजे तक है. अब तक कुल 51 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.
चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया से सीधी बात
सवाल : झारखंड चेंबर चुनाव में गुप्त नामांकन क्याें हो रहा है?
जवाब : झारखंड चेंबर के संविधान में है कि सीलबंद लिफाफा में नामांकन किया जायेगा. किसी भी उम्मीदवार को लिफाफे के ऊपर अपना नाम नहीं लिखना है.
सवाल : प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक कब किये जायेंगे?
जवाब : पांच से आठ सितंबर तक नामांकन की अंतिम तिथि है. इसके बाद सीलबंद लिफाफे को खोल कर स्क्रूटनी की जायेगी. इसके बाद नाम सार्वजनिक किये जायेंगे.
चुनावी रणनीति के तहत नाम सार्वजनिक नहीं किये जा रहे हैं. हमें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है. टीम पूरी तरह से तैयार है. सब कुछ रणनीति के तहत हो रहा है.
विनय अग्रवाल, अध्यक्षीय प्रत्याशी
सामने की टीम दबाव डाल कर उम्मीदवारों को चुनाव से दूर कर रही है. इसलिए नाम सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं. हमारी टीम किसी के दबाव में झुकने वाले नहीं हैं.
आरडी सिंह, अध्यक्षीय प्रत्याशी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement