यह तय करने के बाद इसे लागू किया जायेगा. वहीं, रजिस्ट्री शुल्क में दो फीसदी की बढ़ोतरी की जायेगी. इस तरह रजिस्ट्री शुल्क बढ़ कर चार फीसदी से छह फीसदी हो जायेगी. इसकी संचिका सक्षम प्राधिकार के अनुमोदन का इंतजार किया जा रहा है. इधर, रजिस्ट्री शुल्क में चार साल बाद संशोधन होने जा रहा है. पूर्व में इसके शुल्क में कुछ कमी की गयी थी. इस तरह अब तक शुल्क के रूप में चार फीसदी राशि ली जा रही है, लेकिन अब संशोधन होने पर लोगों को दो फीसदी अधिक राशि देनी होगी. यानी एक लाख मूल्य की संपत्ति रजिस्ट्री पर 4000 के बजाय 6000 रुपये शुल्क लगेगा.
Advertisement
जमीन खरीदना हो जायेगा महंगा कीमत में होगी दोतरफा बढ़ोतरी
रांची: इस बार जमीन की कीमत में दोतरफा बढ़ोतरी होगी. इस साल जमीन की कीमत का आकलन तो हो ही रहा है, रजिस्ट्री शुल्क में भी बढ़ोतरी पर फैसला हो गया है. फिलहाल, जमीन की कीमतों का क्षेत्रवार आकलन किया जा रहा है. यह तय करने के बाद इसे लागू किया जायेगा. वहीं, रजिस्ट्री शुल्क […]
रांची: इस बार जमीन की कीमत में दोतरफा बढ़ोतरी होगी. इस साल जमीन की कीमत का आकलन तो हो ही रहा है, रजिस्ट्री शुल्क में भी बढ़ोतरी पर फैसला हो गया है. फिलहाल, जमीन की कीमतों का क्षेत्रवार आकलन किया जा रहा है.
यह तय करने के बाद इसे लागू किया जायेगा. वहीं, रजिस्ट्री शुल्क में दो फीसदी की बढ़ोतरी की जायेगी. इस तरह रजिस्ट्री शुल्क बढ़ कर चार फीसदी से छह फीसदी हो जायेगी. इसकी संचिका सक्षम प्राधिकार के अनुमोदन का इंतजार किया जा रहा है. इधर, रजिस्ट्री शुल्क में चार साल बाद संशोधन होने जा रहा है. पूर्व में इसके शुल्क में कुछ कमी की गयी थी. इस तरह अब तक शुल्क के रूप में चार फीसदी राशि ली जा रही है, लेकिन अब संशोधन होने पर लोगों को दो फीसदी अधिक राशि देनी होगी. यानी एक लाख मूल्य की संपत्ति रजिस्ट्री पर 4000 के बजाय 6000 रुपये शुल्क लगेगा.
डाटा डिलिट होने के कारण हुआ विलंब
रजिस्ट्री कार्यालय से डाटा डिलिट होने की वजह से इस बार जमीन का वैल्यूशन करने के बाद बढ़ा हुआ दर लागू करने में देरी हुई है. अब भी पूरी तरह से कार्यालय इसके लिए तैयार नहीं है. ऐसे में वैल्यूशन का काम अब भी हो रहा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि डिलिट डाटा वापस आने के बाद सारा कुछ सामान्य हो जायेगा, तो अक्तूबर से ही इसे लागू कर कर दिया जायेगा. अन्यथा एक नवंबर से लागू करने पर विचार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement