21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधवा को सिर मुड़ कर गांव से निकाला

घाघरा (गुमला): झारखंड के गुमला में घाघरा प्रखंड की चुंदरी पंचायत स्थित महुगांव की विधवा भिनसरिया देवी (55 वर्ष) को ग्रामीणों ने डायन- बिसाही के आरोप में पिटाई करने के बाद सिर मुड़ कर गांव से निकाल दिया. ग्रामीणों ने पहले बैठक कर महिला की पिटाई की, फिर सिर मुड़ कर सफेद टीका लगाया आैर […]

घाघरा (गुमला): झारखंड के गुमला में घाघरा प्रखंड की चुंदरी पंचायत स्थित महुगांव की विधवा भिनसरिया देवी (55 वर्ष) को ग्रामीणों ने डायन- बिसाही के आरोप में पिटाई करने के बाद सिर मुड़ कर गांव से निकाल दिया. ग्रामीणों ने पहले बैठक कर महिला की पिटाई की, फिर सिर मुड़ कर सफेद टीका लगाया आैर पांच किमी दूर हापामुनी चौक तक पैदल ले गये.

वहां उसे धमकी दी गयी कि गांव में फिर नहीं आना. अभी महिला कहां है, इसका पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस देर शाम गांव पहुंची और मामले की जांच की. इस मामले में केस दर्ज नहीं हुआ है. भिनसरिया को गांव से निकाले जाने के बाद उसकी बेटी बेनामी कुमारी भयभीत है. वह अभी गांव में ही है. ग्रामीणों ने उससे कहा कि तुम्हें गांव से बाहर नहीं जाना है. इस कारण वह अपनी मां को खोजने गांव से नहीं निकल पा रही है.

बेटी के सामने मां की पिटाई की : बेनामी ने बताया कि सोमवार को गांव के कुछ लोग उसके घर आये. लोगों ने कहा कि तुम्हारी मां मंदिर के समीप सिर जोर-जोर से हिला रही है. उन लोगों ने कहा कि अपनी मां को घर ले आओ. वह मंदिर गयी और अपनी मां को घर ले आयी. मंगलवार की सुबह टंगरा में ग्रामीणों ने बैठक की. भिनसरिया देवी पर डायन- बिसाही का आरोप लगाया. इसके बाद उसकी पिटाई की गयी और गांव से निकाल दिया गया. बेनामी ने बताया कि उसके दो भाई आैर तीन बहन हैं. सभी बाहर रहते हैं. पिता मंगरा उरांव की मौत हो चुकी है.
बोलने से डर रहे हैं ग्रामीण : भिनसरिया देवी को गांव से निकाले जाने के बाद ग्रामीण कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. ऐसे कुछ लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि भिनसरिया देवी को डायन- बिसाही के आरोप में गांव से निकाला गया है.
लोगों ने अंधविश्वास में भिनसरिया देवी को गांव से निकाला है. लोगों को जागरूक कर महिला को वापस गांव लाया जायेगा. इसमें प्रशासन का सहयोग लेंगे.
आदित्य, मुखिया, चुंदरी पंचायत
वृद्ध महिला को गांव से निकाले जाने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला की शिकायत पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
साजिद हुसैन, प्रभारी थानेदार, घाघरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें