10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के सचिव ने जनसंवाद केंद्र में की शिकायतों की समीक्षा, दो सीओ पर जांच कर कार्रवाई का आदेश

रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के अंचल अधिकारी और सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के सीओ के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वे मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में आयी शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे. दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड […]

रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के अंचल अधिकारी और सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के सीओ के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वे मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में आयी शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे.
दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के बुधू मंडल (82 वर्ष), शशिकांत मांझी (78 वर्ष) और मुन्नी देवी (68 वर्ष) ने वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की थी. इस मामले पर सचिव ने जिला से पूछा कि और कितना समय लेंगे? क्या मरने की प्रतीक्षा कर रहे हैं? कौन है इसके लिए जिम्मेवार? संबंधित सीओ पर कार्रवाई किया जाये. इस संबंध में डीसी को भी स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है. श्री वर्णवाल ने नोडल पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि यही स्थिति रही तो आप पर भी कार्रवाई होगी. वहीं, सरायकेला-खरसावां के चांडिल प्रखंड में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चहारदीवारी के निर्माण की शिकायत की गयी थी. सीओ को सूचना दी गयी, पर कार्रवाई नहीं की गयी. श्री वर्णवाल ने सीओ पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. सीओ से पूछा है कि चहारदीवारी बनते समय क्यों नहीं रोका गया? इसे क्यों बनने दिया गया?
डीसी, डीडीसी व नोडल पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस
चतरा जिले के बगचुम्मा पंचायत भवन निर्माण में हो रही देर के लिए डीडीसी से कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. पंचायत भवन का निर्माण सात साल पहले शुरू हुआ था, जो आज तक पूरा नहीं हो सका है. डीडीसी इसकी जांच कर रहे हैं. पर उन्होंने समय पर रिपोर्ट नहीं दी. श्री वर्णवाल ने उपायुक्त और जिला के नोडल पदाधिकारी को भी वस्तुस्थिति से अवगत नहीं कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया.
शिकायतों पर मांगा जवाब, दिया आदेश
गोड्डा जिला के मेहरमा प्रखंड स्थित कसबा गांव में विद्यालय भवन से 15 दिनों के अंदर कब्जा हटे.
नक्सलियों द्वारा रायडीह में मारे गये स्वर्गीय सुबोध उरांव के परिजनों को मुआवजा क्यों नहीं मिल रहा है?
हजारीबाग नगर परिषद में खनन विभाग में सहायक के पद पर कार्यरत रूपलाल महतो को वेतन क्यों नहीं मिल रहा?
वन प्रमंडल, जमशेदपुर में महिला प्रधान लिपिक के पद पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर कार्य कर रही कृष्णा बारी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव निवासी राजस्व कर्मचारी गोपाल साव के बकाये वेतन भुगतान पर एक सप्ताह निर्णय लें.
पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में 15 दिनों के अंदर पाइप लाइन से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें