10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेश नायक हत्याकांड: भाभी ने की थी जमीन काराेबारी की हत्या

रांची: जगन्नाथपुर पुलिस ने कूटेटोला चंदाघासी निवासी जमीन कारोबारी राजेश नायक हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार सुशीला देवी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सुशीला देवी रिश्ते में राजेश की भाभी है. जेल भेजने से पूर्व सुशीला देवी ने पुलिस से हत्याकांड के संबंध में पूछताछ की, जिसमें सुशीला […]

रांची: जगन्नाथपुर पुलिस ने कूटेटोला चंदाघासी निवासी जमीन कारोबारी राजेश नायक हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार सुशीला देवी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

सुशीला देवी रिश्ते में राजेश की भाभी है. जेल भेजने से पूर्व सुशीला देवी ने पुलिस से हत्याकांड के संबंध में पूछताछ की, जिसमें सुशीला देवी ने संपत्ति के विवाद में हत्या की बात स्वीकार की है. उसने बताया कि राजेश जमीन का कारोबार कर काफी संपत्ति अर्जित की थी, लेकिन वह हमें नहीं पूछता था. इसी विवाद में उसके साथ मारपीट की गयी थी. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. राजेश की हत्या को लेकर सुशीला और उसके पुत्र अमित नायक के खिलाफ 27 जुलाई को जगन्नाथपुर थाने में नामजद केस दर्ज हुआ था. दोनों कूटेटोला चंदाघासी के रहनेवाले हैं. पुलिस ने हत्या के बाद अमित को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था, लेकिन सुशीला की संलिप्तता पर जांच चल रही थी. जांच में सुशील पर भी हत्याकांड में शामिल होने का आरोप सही पाया गया.


उल्लेखनीय है कि राजेश की हत्या को लेकर प्राथमिकी राजेश की पत्नी अंजलि ने दर्ज करायी थी. जिसमें हत्याकांड में शामिल होने का आरोप सुशीला देवी और उसके पुत्र अमित नायक पर था. प्राथमिकी में बताया गया था कि अमित नायक 18 जुलाई की सुबह राजेश के घर पहुंचा. उसने अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए चाचा राजेश से चार हजार मांगे. इस पर राजेश ने रुपये देने से इनकार कर दिया. यह कहते हुए कि अभी मुझे बच्चे के इलाज में काफी पैसा खर्च हो रहा है.

घटना के बाद अमित वहां से राजेश को धमकी देते हुए निकाल दिया. इसी बीच अंजलि अपने बच्चे को लेकर कडरू स्थित एक अस्पताल इलाज कराने के लिए ले गयी. अंजलि को सुनील कच्छप नामक एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि तुम्हारे पति को अमित और उसकी मां सुशीला ने मारपीट कर घायल कर दिया है. घटना के बाद राजेश को स्थानीय लोग इलाज के लिए मेडिका अस्पताल लेकर पहुंचे. राजेश कई दिनों तक कोमा में रहा. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. राजेश की मौत के बाद हत्याकांड में शामिल होने को लेकर सुशीला देवी और अमित के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें