कैदियों के प्रशिक्षण के लिए कारा महानिरीक्षक सुमन गुप्ता ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा था. नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर विकास कुमार की मानें तो अगले एक सप्ताह के अंदर जेल के कैदियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया जायेगा. इसके अलावा नगर निगम ने महिला प्रोबेशन होम नामकुम की महिलाओं को भी ब्यूटी कल्चर, हेयर ड्रेसिंग, कुकिंग और हॉस्पिटैलिटी का प्रशिक्षण देने की योजना बनायी है.
Advertisement
केंद्रीय कारा के कैदियों को हुनरमंद बनायेगा निगम
रांची : रांची नगर निगम की एनयूएलएम (नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन) शाखा बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के कैदियों को प्रशिक्षित कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ेगी. इसके लिए कैदियों को इलेक्ट्रीशियन, कुक, ब्यूटीशियन, हेयर ड्रेसर व सिक्यूरिटी गार्ड का प्रशिक्षण देने की योजना है. कैदियों के प्रशिक्षण के लिए कारा महानिरीक्षक सुमन गुप्ता ने […]
रांची : रांची नगर निगम की एनयूएलएम (नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन) शाखा बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के कैदियों को प्रशिक्षित कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ेगी. इसके लिए कैदियों को इलेक्ट्रीशियन, कुक, ब्यूटीशियन, हेयर ड्रेसर व सिक्यूरिटी गार्ड का प्रशिक्षण देने की योजना है.
कैदियों के प्रशिक्षण के लिए कारा महानिरीक्षक सुमन गुप्ता ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा था. नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर विकास कुमार की मानें तो अगले एक सप्ताह के अंदर जेल के कैदियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया जायेगा. इसके अलावा नगर निगम ने महिला प्रोबेशन होम नामकुम की महिलाओं को भी ब्यूटी कल्चर, हेयर ड्रेसिंग, कुकिंग और हॉस्पिटैलिटी का प्रशिक्षण देने की योजना बनायी है.
जेल के बाहर खुलेगा आउटलेट : कैदियों को हुनरमंद बनाने के बाद उनके द्वारा बनाये गये सामान की बिक्री के लिए जेल के बाहर आउटलेट भी खोलने की योजना है. वर्तमान में जेल के कैदियों को प्रशिक्षण देने का जिम्मा ओड़िशा के कंपाबाई वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को दिया गया है. इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग लेने के लिए 200 कैदियों ने अपनी सहमति भी दे दी है. जैसे-जैसे प्रशिक्षण लेने वाले कैदियों की संख्या बढ़ेगी, उनके लिए नया बैच शुरू कर दिया जायेगा.
बेरोजगार युवाओं को भी दिया जायेगा प्रशिक्षण
रांची नगर निगम ने कैदियों के साथ आम लोगों को भी प्रशिक्षण देने की योजना बनायी है. इसके लिए शहर की 37 एजेंसियों का चयन किया गया है. इन एजेंसियों के माध्यम से शहर के बेरोजगार युवक व युवतियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement