23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइटी से इंंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था अपहरणकर्ता रंजीत रंजन

रांची : रांची पुलिस ने दो व्यवसायी के अपहरण के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है़ अपहर्ताओं में नालंदा बिहार शरीफ के उदंतपुरी निवासी रंजीत रंजन, छपरा निवासी प्रकाश यादव, नगड़ी के बालालौंग निवासी मनीष गोप शामिल है. उनमें रंजीत रंजन की शिक्षा प्रसिद्ध स्कूल से हुई है़ उसने विशप बेस्टकॉट रांची से […]

रांची : रांची पुलिस ने दो व्यवसायी के अपहरण के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है़ अपहर्ताओं में नालंदा बिहार शरीफ के उदंतपुरी निवासी रंजीत रंजन, छपरा निवासी प्रकाश यादव, नगड़ी के बालालौंग निवासी मनीष गोप शामिल है. उनमें रंजीत रंजन की शिक्षा प्रसिद्ध स्कूल से हुई है़ उसने विशप बेस्टकॉट रांची से दसवीं 93़ 20 प्रतिशत, डीपीएस आरके पुरम दिल्ली से 88़ 30 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास की है़ रंजीत रंजन ने बताया कि वर्ष 2012 में उसने एआइइइइ की परीक्षा दी थी, उसमें 832 रैंक लाया था़ उसके बाद उसने एनआइटी में एडमिशन लिया था, लेकिन पैसे की कमी के कारण उसने पढ़ाई छोड़ दी और अपराध की दुनिया में आ गया़ वह धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलता है.

गौरतलब है कि रविवार को पकड़ाये तीनों अपहर्ताओं काे सिटी एसपी किशोर कौशल के समारणालय स्थित ऑफिस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मीडिया के सामने पेश किया गया था़ संवाददाता सम्मेलन के बाद रंजीत रंजन ने पत्रकारों को सारी जानकारी दी़ गौरतलब है कि दस लाख रुपये फिरौती के लिए रमोद तिवारी व श्रीकांत का अपहरण उक्त तीनों अपराधियों ने किया था़ रविवार को तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था़.
व्यापारियों के लिए करता था बिचौलिये का काम
रंजीत ने रमोद व श्रीकांत को रांची में नशीले पदार्थ का व्यापार करने के लिए बुलाया था़ आंध्र प्रदेश व झारखंड बिहार के व्यापारियों के बीच वह बिचौलिया का काम कर रहा था. गांजा व अन्य नशीले पदार्थों का व्यवसाय का नेटवर्क उन्हें फैलाना था़.
नशीले पदार्थ के बड़े गैंग का है सदस्य
सिटी डीएसपी शंभु सिंह ने बताया कि रंंजीत नशीले पदार्थ की आपूर्ति करनेवाले बड़ा गैंग का सदस्य है़ इसका पता इसी से चलता है कि छह महीने में वह आंध्र प्रदेश के जेल से छूट गया था़ डीएसपी ने कहा कि वह उस व्यक्ति पर नजर रखेंगे, जो रंजीत की जमानत के लिए आयेगा. डीएसपी ने कहा कि नशीली पदार्थ के खेप लेकर दिल्ली से आंध्रप्रदेश आनेवाले पांच लोग पकड़ाये थे, सभी की छह माह में जमानत हो गयी थी़.
होटल में ठहरा, आठ दिन में 54 हजार का बिल
रंजीत लालपुर चौक के समीप एक बड़े होटल में उत्पाद विभाग का एसपी बन कर ठहरा था.17 से 24 जुलाई तक आठ दिनों में उस होटल का बिल 54 हजार रुपये आया है़ उसने बताया कि बड़ा आदमी बन विलासी जीवन जीना उसे अच्छा लगता है़.
कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है मनीष गोप
रंजीत का साथी मनीष गोप नगड़ी बालालौंग का निवासी है़ उसने काेतवाली में दो व बरियातू में एक लूट, धुर्वा व लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र में गोली मार कर हत्या में शामिल रहा है़ लोहरदगा पुलिस उसे रिमांड पर ले जायेगी, जबकि प्रकाश यादव भी धुर्वा में एक हत्या में शामिल रहा है़.
बरामद सामान : एक देसी कट्टा, दो गोली, चार मोबाइल, एटीएम, पेन कार्ड, वोटर आइडी और एक महंगी कार पुलिस ने उनके पास से बरामद की है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें