रांची: समाज कल्याण विभाग ने रेडी-टू-इट फूड की निविदा में आवेदकों को एक सप्ताह की और मोहलत दे दी है. अब छह फरवरी तक आवेदन लिये जायेंगे. सात फरवरी को आवेदन खुलेंगे. इस संबंध में समाज कल्याण निदेशक पूजा सिंघल पुरवार के हस्ताक्षर से तिथि बढ़ाने की सूचना जारी कर दी गयी है. निविदा की शर्तो में दो बार बदलाव किये गये हैं. श्रीमती सिंघल के हस्ताक्षर से इस संबंध में दो बार शुद्धि पत्र (कोरिजेंडम) निकाला जा चुका है. पहले शुक्रवार 31 जनवरी को निविदा का आवेदन देने की अंतिम तिथि तय थी. 17 जनवरी को प्रकाशित पहले शुद्धि पत्र में नौ तरह के बदलाव किये गये थे.
22 जनवरी को दूसरे शुद्धि पत्र में छह शर्तो से संबंधित पांच बदलाव किये गये. यह निविदा शुरू से ही विवादों में घिर गयी है. निविदा को लेकर नोएडा के पोंटी चड्ढा की कंपनी ग्रेट वैल्यू फूड्स से जुड़ी कंपनी बिहारी जी एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, कोंटिनेंटल मिलकोज इंडिया लिमिटेड, रायसीना उद्योग लिमिटेड कोलकाता की ओर से इसमें रुचि दिखाने से ये बदलाव किये गये हैं.
16 जनवरी को किये गये बदलाव: निविदा की शर्तो में बदलाव से संबंधित आदेश में माइक्रोन्यूट्रिएंट फोर्टिफाइड फूड, एनर्जी डेंस फूड के लिए पांच प्रतिशत वेरिएशन की मान्यता दी गयी थी.
पौष्टिक फूड न्यूट्रो उपमा और पांजीरी के लिए उत्पादन से संबंधित जरूरी कागजात के लिए एक समय सीमा तीन महीने तय की गयी थी. निविदा के तहत छह महीने के अंतर चयनित कंपनी को कांट्रैक्ट मिलने पर झारखंड में उत्पादन इकाई लगाने का निर्देश दिया गया था. सरकार ने निविदा दाता कंपनी को फूड प्रोडक्ट का सैंपल भी जमा करने की शर्त तय की थी.