14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुटता से ही जल, जंगल, जमीन बचेगा : मरांडी

हजारीबाग/रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में विपक्षी दलों का दो दिवसीय संयुक्त उपवास कार्यक्रम बुधवार की शाम समाप्त हुआ़ बुधवार की शाम 4.30 बजे स्वतंत्रता सेनानी व वयोवृद्ध सुगन साव ने बाबूलाल मरांडी, जलेश्वर महतो, गौतम सागर राणा, प्रदीप यादव को जूस पिलाया. उनके साथ बैठे लगभग 150 लोगों ने भी उपवास तोड़ा. […]

हजारीबाग/रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में विपक्षी दलों का दो दिवसीय संयुक्त उपवास कार्यक्रम बुधवार की शाम समाप्त हुआ़ बुधवार की शाम 4.30 बजे स्वतंत्रता सेनानी व वयोवृद्ध सुगन साव ने बाबूलाल मरांडी, जलेश्वर महतो, गौतम सागर राणा, प्रदीप यादव को जूस पिलाया.

उनके साथ बैठे लगभग 150 लोगों ने भी उपवास तोड़ा. मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूरे झारखंड में विस्थापन, जमीन अधिग्रहण और झारखंड सरकार की अलोकतांत्रिक निर्णयों के खिलाफ आंदोलन हो रहा है. विपक्ष के इस संयुक्त मंच से आह्वान करता हूं कि अब अलग-अलग टुकड़ों में लड़ाई लड़ने का वक्त नहीं है. इस राजनीतिक मंच के तले संयुक्त रूप से गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और समाज के सभी शोषित लोगों की लड़ाई लड़ेंगे, तभी झारखंड का जल, जमीन और जंगल बच पायेगा.
नीतीश के प्रयास से सभी विपक्षी एक मंच पर होंगे : श्रवण कुमार
बिहार सरकार के मंत्री और जदूय के झारखंड प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार की नीति के खिलाफ झारखंडियों की अस्मिता, जीवन और मौत का सवाल जुड़ा है. झारखंड में संघ और पूंजीपतियों की सरकार है. उन्होंने कहा कि इस सरकार के खिलाफ लड़नेवाली लड़ाई में सभी विपक्षी दल एक मंच पर होंगे. एक-दो दल आज जो मंच पर नहीं हैं, समय आने दीजिये, नीतीश कुमार के प्रयास से वह भी इस मंच पर होंगे. श्रवण कुमार ने कहा कि पहले ही आगाह किया था कि झारखंड के लोग जागरूक रहें नहीं तो यहां की हरियाली को समाप्त कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड अलग नहीं है. झारखंड की इस मुश्किल घड़ी में दिल्ली तक लड़ाई लड़ कर झारखंड के लोगों को हक दिलायेंगे.
विपक्ष एक मंच पर आकर विरोध करेगा : सुबोध
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि विपक्षी दल एक मंच पर आकर सीएनटी, एसपीटी, गैर-मजरुआ बंदोबस्ती रद्द करने समेत केंद्र व झारखंड सरकार के निर्णयों का विरोध करेगा. नवंबर में रांची के मोरहाबादी मैदान को भर कर सरकार को उनके गलत निर्णयों से अवगत करायेंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि विपक्षी एकता से लेकर कौमी एकता को राज्य में आगे बढ़ायेंगे. देश तोड़नेवालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
एकजुट होकर लड़ने का आह्वान
मंच से राजद की पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सीपीआइ के राज्य सचिव केडी सिंह, विधायक प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, निर्मला देवी, योगेंद्र साव, रमेश राही, सरोज सिंह, कार्यक्रम संयोजक शिवलाल महतो, मुन्ना मलिक समेत सभी नेताओं ने जमीन अधिग्रहण के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें