रांची के सभी 22 अंचलों के 132 हलकाें के 1380 मौजों में 17488 मामले आये हैं. रांची जिले में 36067 एकड़ भूमि अवैध जमाबंदी के रूप में चिह्नित की गयी है. वहीं, 1035 अभिलेखों की जांच चल रही है. वर्तमान में 219 अभिलेखों की जांच लगभग पूरी हो चुकी है. 816 अभिलेखों की जांच होनी है. जानकारी के अनुसार अवैध जमाबंदी से संबंधित सभी निबंधन कार्यालयों को भी भेज दी जायेगी. ताकि, ऐसे जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगायी जा सके.
Advertisement
अवैध जमाबंदीवाली जमीन की रजिस्ट्री पर लगेगी रोक
रांची: रांची में अवैध जमाबंदी वाली जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगेगी. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिला निबंधन कार्यालय ने संदिग्ध अवैध जमाबंदी की सूची अपर समाहर्ता से मांगी है. ताकि, इन जमीनों की रजिस्ट्री रोकी जा सके. रांची के सभी 22 अंचलों के 132 हलकाें के 1380 मौजों […]
रांची: रांची में अवैध जमाबंदी वाली जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगेगी. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिला निबंधन कार्यालय ने संदिग्ध अवैध जमाबंदी की सूची अपर समाहर्ता से मांगी है. ताकि, इन जमीनों की रजिस्ट्री रोकी जा सके.
रांची के सभी 22 अंचलों के 132 हलकाें के 1380 मौजों में 17488 मामले आये हैं. रांची जिले में 36067 एकड़ भूमि अवैध जमाबंदी के रूप में चिह्नित की गयी है. वहीं, 1035 अभिलेखों की जांच चल रही है. वर्तमान में 219 अभिलेखों की जांच लगभग पूरी हो चुकी है. 816 अभिलेखों की जांच होनी है. जानकारी के अनुसार अवैध जमाबंदी से संबंधित सभी निबंधन कार्यालयों को भी भेज दी जायेगी. ताकि, ऐसे जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगायी जा सके.
जिला प्रशासन ने चला रखा है अभियान : अवैध जमाबंदी वाले जमीन को चिह्नित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान भी चलाया गया है. इसकी मॉनिटरिंग अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्रा कर रहे हैं.
अवैध जमाबंदी से संबंधित सूची अपर समाहर्ता से मांगी गयी है. सूची मिलते ही ऐसे संदिग्ध अवैध जमाबंदी वाले जमीन की रजिस्ट्री रोक दी जायेगी.
राहुल कुमार चौबे,
जिला अवर निबंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement