14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी के चालक पर पत्नी की हत्या का आरोप

रांची : राज्यपाल की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त डीएसपी के चालक विशेश्वर बड़ाइक पर पत्नी विमला बड़ाइक(21 वर्ष) को जला कर मार देने का आरोप लगाया गया है़ आरोप महिला के पिता मोती राम बड़ाइक ने लगाया है़ रिम्स स्थित पुलिस शिविर में फर्द बयान दर्ज कराया है़ जलने के बाद महिला को रिम्स में भरती […]

रांची : राज्यपाल की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त डीएसपी के चालक विशेश्वर बड़ाइक पर पत्नी विमला बड़ाइक(21 वर्ष) को जला कर मार देने का आरोप लगाया गया है़ आरोप महिला के पिता मोती राम बड़ाइक ने लगाया है़ रिम्स स्थित पुलिस शिविर में फर्द बयान दर्ज कराया है़ जलने के बाद महिला को रिम्स में भरती कराया गया था, वहां सोमवार को महिला की मौत हो गयी. मोती राम बड़ाईक सिमडेगा के ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के केरेया पांगिन पहार गांव के निवासी है़ं महिला का बड़ा भाई शिव राज बड़ाइक सिमडेगा के तरंगा पंचायत का मुखिया है़ .
इधर, सूचना मिलते ही टीएसी मेंबर रतन तिर्की के पीए नेकी लकड़ा, सामजिक कार्यकर्ता जय बाखला, ईसाई महासंघ के अध्यक्ष दीपक तिर्की, महासचिव विनय केरकेट्टा, सिमडेगा मुखिया संघ के अध्यक्ष रोशन बाड़ा, साइमन बारला, मुखिया मनोज टोपनो, सिमडेगा के पूर्व प्रमुख जेरोंग मिंज रिम्स पहुंचे और महिला के भाई व पिता का सहयोग किया़
क्या है मामला : महिला विमला बड़ाईक के पिता मोती राम बड़ाइक ने बताया कि वर्ष 2011 में उसी गांव का निवासी विशेश्वर बड़ाईक ने जबरन विमला को हॉस्टल से अगवा कर लिया था़ उस समय वह नाबालिग थी़ उसने एक एकरारनामा कोर्ट में किया था, जिसमें लिखा था कि विमला बड़ाइक के बालिग होने पर वह उससे शादी करेगा़ विशेश्वर बड़ाईक रांची में डीएसपी का चालक है़.

वह रांची में नगड़ी थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ में रहता है. उसका ढाई साल का एक बच्चा भी है़ 24 अगस्त को विमला जल गयी थी़ उसी दिन महिला को रिम्स में भरती कराया गया था, लेकिन महिला के घर वालों को 26 अगस्त को विशेश्वर ने सूचना दी थी़
अारोप है कि उसे हमेशा दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया जाता था़ पिता ने अपने फर्द बयान में आरोप लगाया है कि छोटी-छोटी बात पर विमला के साथ मारपीट की जाती थी़ प्रताड़ना के दौरान ही उसे आग के हवाले कर दिया गया़ इधर, बरियातू पुलिस ने रिम्स पुलिस शिविर में महिला के पिता का फर्द बयान दर्ज कर लिया है़ बरियातू पुलिस का कहना है कि फर्द बयान को ठेठइटांगर थाना भेज दिया जायेगा, उसके आधार पर वहां प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें