रांची: केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव सॉय ने कहा कि दुनिया में स्टील उद्योग में मंदी का दौर है. फिलहाल स्टील उत्पादन में भारत तीसरे स्थान पर है. बहुत जल्द दूसरे स्थान पर पहुंचेगा. बाजार नहीं मिल पाने के कारण स्टील उद्योग मंदी के दौर से नहीं उबर पाया है.
भारत में फिलहाल स्टील का उत्पादन 100 मिलियन टन है. वहीं खपत 80 मिलियन टन है. दुनिया में प्रति व्यक्ति स्टील की खपत 250 किलोग्राम है. वहीं भारत में सिर्फ 59 किलोग्राम है. ग्रामीण इलाकों में इसकी खपत सिर्फ 11-12 किलोग्राम है.
श्री सॉय शनिवार को रांची आने पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है, जिससे स्टील की खपत में वृद्धि होगी. इसमें केंद्र सरकार की अावास योजना, रेलवे ट्रैक का निर्माण, स्मार्ट सिटी का निर्माण आदि शामिल हैं.
स्टील उद्योग को सब्सिडी देने की योजना नहीं : श्री सॉय ने कहा कि डब्लूटीओ की वजह से चीन, जापान से फिलहाल स्टील का आयात हो रहा है. चीन मंदी को समाप्त करने के लिए स्टील उद्योग को सब्सिडी दे रही है. इसकी वजह से ग्राहकों को सस्ते में स्टील मिल रहा है. हालांकि यहां पर स्टील उद्योग को सब्सिडी देने की कोई योजना नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से मिनिमम इंपोर्ट प्राइस (एमआइपी) लगाया गया है. स्टील उद्योग में सुधार का प्रयास जारी है.
मजदूरों के हित में लिए गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
श्री सॉय ने कहा कि केंद्र सरकार ने मजदूरों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं. पेंशन की राशि बढ़ा कर 1000 रुपये कर दी गयी है. पीएफ में 27 हजार करोड़ रुपये अनट्रेसफुल थे. इसके बाद सरकार ने पीएफ में यूनिवर्सल नंबर की शुरुआत की, ताकि संस्थान बदलने के बाद भी मजदूरों की राशि सुरक्षित रहे. केंद्र सरकार ने खान के नीलामी पर एमडीएफ फंड के माध्यम से 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को देना सुनिश्चित किया है. इसमें 10 प्रतिशत राशि शिक्षा मद में खर्च करना अनिवार्य है.
केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री विष्णु देव सॉय का भव्य स्वागत किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर इनका स्वागत किया. इनके साथ ओड़िसा के प्रदेश महामंत्री रंजन पटेल भी मौजूद थे. प्रदेश कार्यालय में इनका अभिनंदन भाजपा नेता दीपक प्रकाश, बिरंची नारायण, सीमा शर्मा, बालमुकुंद सहाय, शैलेंद्र सिंह, गामा सिंह, प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल, सांवरमल अग्रवाल, ऊषा पांडेय, संजय जायसवाल, आदित्य साहू, विनय जायसवाल, सत्यनारायण सिंह, मनोज मिश्रा, अंचल तिवारी, राजेंद्र केसरी व तारिक इमरान ने किया.
एमओयू करनेवाली कंपनियों को जमीन दिलाना राज्य सरकार का काम है
राज्य में स्टील उद्योग लगाने को लेकर दर्जनों एमओयू हुये हैं, लेकिन उनका काम धरातल पर नहीं उतरा है. इस पर श्री सॉय ने कहा कि केंद्र सरकार केवल कंपनियों को फैसिलिटेट कर सकती है. जमीन, बिजली, पानी दिलाना राज्य सरकार का काम है.