श्री दास शुक्रवार को झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा गोलमुरी पुलिस लाइन में बनाये गये फ्लैट तथा राज्य के नौ स्मार्ट थाने के ऑनलाइन उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार पुलिसकर्मियों की हर जरूरत पूरा करने में सक्षम है. वेतन बढ़ोतरी से लेकर हर सुविधा मुहैया कराने की दिशा में काम चल रहा है. इसलिए पुलिस प्रशासन को भी जवाबदेह बनना होगा. पुलिसकर्मियों को ऊपरी कमाई की लालच छोड़नी होगी. मंच पर मुख्यमंत्री के अलावा केएस मीणा, कोल्हान डीआइजी शंभु ठाकुर, डीसी अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू भी मौजूद थे.
Advertisement
पुलिस के काम में राजनीतिक हस्तक्षेप बरदाश्त नहीं
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि किसी भी जिले में पुलिस द्वारा की जानेवाली कार्रवाई में राजनीतिक पार्टियों का हस्तक्षेप सरकार बरदाश्त नहीं करेगी. वरीय अधिकारी दबाव मुक्त होकर काम करें. साथ ही पुलिस भी ऐसा कोई ऐसा काम न करे, जिसमें राजनीतिक पार्टी काे हस्तक्षेप करना पड़े. राज्य में बनाये जा रहे […]
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि किसी भी जिले में पुलिस द्वारा की जानेवाली कार्रवाई में राजनीतिक पार्टियों का हस्तक्षेप सरकार बरदाश्त नहीं करेगी. वरीय अधिकारी दबाव मुक्त होकर काम करें. साथ ही पुलिस भी ऐसा कोई ऐसा काम न करे, जिसमें राजनीतिक पार्टी काे हस्तक्षेप करना पड़े. राज्य में बनाये जा रहे स्मार्ट थाने के साथ-साथ पुलिस भी खुद को व्यवहार कुशल बनाये.
श्री दास शुक्रवार को झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा गोलमुरी पुलिस लाइन में बनाये गये फ्लैट तथा राज्य के नौ स्मार्ट थाने के ऑनलाइन उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार पुलिसकर्मियों की हर जरूरत पूरा करने में सक्षम है. वेतन बढ़ोतरी से लेकर हर सुविधा मुहैया कराने की दिशा में काम चल रहा है. इसलिए पुलिस प्रशासन को भी जवाबदेह बनना होगा. पुलिसकर्मियों को ऊपरी कमाई की लालच छोड़नी होगी. मंच पर मुख्यमंत्री के अलावा केएस मीणा, कोल्हान डीआइजी शंभु ठाकुर, डीसी अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू भी मौजूद थे.
राज्य में उग्रवाद व अपराध घटे हैं, अभियान जारी रहेगा : मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में उग्रवाद व अापराधिक घटनाओं में कमी आयी है. आनेवाले दिनों में शहर में भी अपराध पर अंकुश लगेगा. जिला बल, जैप, सीआरपीएफ व अन्य कंपनियों के जवान उग्रवाद प्रभावित इलाके में अभियान चला रहे हैं, यह उग्रवाद की समाप्ति तक जारी रहेगा.
पलायन बंद होगा : मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों में झारखंड की बच्चियों का मानसिक व शारीरिक शोषण हो रहा है, जिसे सरकार बरदाश्त नहीं करेगी. सरकार ऐसी योजना बना रही है, जिससे पलायन कर चुकी 40-50 हजार बच्चियों को वापस लाकर राज्य में रोजगार दिया जायेगा. राज्य में छोटी-छोटी कंपनियों, मॉल, अस्पताल व अन्य संस्थाओं में ट्रेनिंग दिलवा कर उन्हें रोजगार दिलवाया जायेगा.
सुझाव देनेवाले को 21 हजार रुपये इनाम
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार को बेहतर सुझाव देनेवाले को सरकार 21 हजार रुपये इनाम देगी. सरकार को भ्रष्टाचार से नफरत है. भ्रष्टाचार के कारण ही गरीबों का शोषण होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement