Advertisement
उग्रवादी बिंदु गंझू के खाते में 4.32 करोड़
सुरजीत सिंह रांची : टीपीसी के उग्रवादी बिंदेश्वर गंझू उर्फ बिंदु गंझू व उसकी पत्नी के बैंक खातों में 4.32 करोड़ रुपये हैं. चतरा पुलिस ने इस बात की जानकारी इडी (इंफोर्समेंट डाइरेक्टोरेट) और आइटी (इनकम टैक्स) को दी है. पुलिस को यह जानकारी टंडवा थाना में दर्ज कांड संख्या-169/2015 की जांच के दौरान मिली […]
सुरजीत सिंह
रांची : टीपीसी के उग्रवादी बिंदेश्वर गंझू उर्फ बिंदु गंझू व उसकी पत्नी के बैंक खातों में 4.32 करोड़ रुपये हैं. चतरा पुलिस ने इस बात की जानकारी इडी (इंफोर्समेंट डाइरेक्टोरेट) और आइटी (इनकम टैक्स) को दी है. पुलिस को यह जानकारी टंडवा थाना में दर्ज कांड संख्या-169/2015 की जांच के दौरान मिली है. बिंदु गंझू के एसयूवी वाहन से 22 लाख रुपये की बरामदगी के बाद 30 नवंबर 2015 को चतरा पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था. चतरा पुलिस ने बिंदु गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
इन बैंकों में जमा थे रुपये : मामले के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने यूनियन बैंक की गाड़ीलौंग शाखा में बिंदु गंझू और उसकी पत्नी बिंदेश्वरी गंझू के खाते की जांच की.
इस खाते से 30 जनवरी 2016 तक कोई निकासी नहीं की गयी थी. बिंदु गंझू के खाते में 1.52 करोड़ रुपये थे. टंडवा स्थित एसबीआइ में (खाता संख्या- 482810110008514) 1.06 लाख रुपये जमा थे. इसी तरह टंडवा के बैंक ऑफ इंडिया (खाता संख्या- 48281010012833) में 2.79 करोड़ रुपये जमा हैं. तीन खातों में इतनी बड़ी राशि जमा होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जानकारी इडी और आइटी विभाग को देते हुए जरूरी कार्रवाई का आग्रह किया है.
विनोद के ठिकाने से 1.48 करोड़ मिले थे : उल्लेखनीय है कि टीपीसी उग्रवादी विनोद गंझू के ठिकानों से 1.48 करोड़ की बरामदगी के मामले की जांच इडी और आइटी ने शुरूकर दी है.
जांच का आदेश हाइकोर्ट ने दिया था. चतरा पुलिस ने विनोद गंझू और उसके सहयोगियों को 1.48 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. विनोद गंझू ने अदालत में जमानत याचिका दाखिल कर कहा था कि जब्त रुपये एक कंपनी ने उसे (कोल ट्रांसपोर्टेशन के लिए 50 लाख रुपये और शेष रकम जमीन रैयतों को मुआवजा देने के लिए) दिया है. हाइकोर्ट ने इस बात को नहीं माना और नकद लेन-देन को आयकर अधिनियम का उल्लंघन और मनी लांड्रिंग का मामला बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement