Advertisement
लक्ष्मण गिलुवा बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
रांची : चाईबासा के सांसद लक्ष्मण गिलुवा को भाजपा ने पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बुधवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी को नौ अगस्त को दिल्ली तलब कर उनसे इस्तीफा मांग लिया था. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]
रांची : चाईबासा के सांसद लक्ष्मण गिलुवा को भाजपा ने पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बुधवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी को नौ अगस्त को दिल्ली तलब कर उनसे इस्तीफा मांग लिया था. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अब उन्हें पद से मुक्त दिया है. उनकी जगह लक्ष्मण गिलुवा को प्रदेश की कमान सौंपी है. लक्ष्मण गिलुवा इससे पहले भी चाईबासा से (1999) सांसद रह चुके हैं. दो बार चक्रधरपुर से विधायक भी रह चुके हैं.
ताला ने बिना अनुमति बना ली थी कमेटी : बिना अनुमति के प्रदेश कार्यसमिति का गठन करने और सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर सरकार के फैसले के खिलाफ बयान देने से ताला मरांडी विवाद में आये थे. इन मामलों से केंद्रीय नेतृत्व नाराज था. उनसे इस्तीफा मांगा गया था. नये प्रदेश अध्यक्ष के लिए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से कोर कमेटी में विचार किया गया. इसके बाद लक्ष्मण गिलुवा का नाम तय किया गया.
चाईबासा के सांसद हैं
चक्रधरपुर के जानटा निवासी लक्ष्मण गिलुवा (पिता स्व दांसर गिलुवा) 1999 में चक्रधरपुर के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रह चुके हैं. वर्तमान में चक्रधरपुर के दंदासाई में रहते हैं.
1995 : भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गये थे
1999 : सिंहभूम सीट से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े और सांसद चुने गये
2004 : लोकसभा का चुनाव लड़ा, पर हार गये
2009 : दूसरी बार विधायक चुने गये2014 : भाजपा प्रत्याशी के रूप में सिंहभूम संसदीय सीट से चुनाव लड़े और जीत हासिल की
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
सीएम रघुवर दास ने लक्ष्मण गिलुवा को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा : उनके नेतृत्व में पार्टी नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement