7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में रात भर पेट्रोलिंग करेगी पुलिस

रांची : रिम्स परिसर में मंगलवार रात मेडिकल की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना के बाद बुधवार को इस मामले को लेकर बैठक हुई. बैठक में प्रभारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव व रिम्स प्रबंधन के अन्य अधिकारी, सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव एवं जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक के […]

रांची : रिम्स परिसर में मंगलवार रात मेडिकल की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना के बाद बुधवार को इस मामले को लेकर बैठक हुई. बैठक में प्रभारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव व रिम्स प्रबंधन के अन्य अधिकारी, सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव एवं जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) के पदाधिकारी शामिल हुए.
बैठक के दौरान जेडीए प्रतिनिधियों ने कहा कि कैंपस में मेडिकल विद्यार्थी सुरक्षित नहीं हैं. छात्राएं रात में अस्पताल में ड्यूटी के दौरान असुरक्षित माहौल में आती-जाती हैं. एेसे में हर हाल में सुरक्षा की व्यवस्था की जाये. परिसर के अधिकांश भाग में अंधेरा छाया रहता है. बिजली के खंभों पर लाइटें नहीं लगी हैं. डीएसपी ने जेडीए को आश्वस्त किया कि परिसर में सुरक्षा बढ़ायी जायेगी. रात में पीसीआर वैन गश्त करेगी. साथ ही टाइगर मोबाइल के जवान भी रात में अवांछित लोगों पर नजर रखेंगे.
जूनियर महिला डॉक्टरों के लिए अस्पताल में जायेगा खाना : रिम्स अस्पताल में ड्यूटी देने वाली जूनियर महिला डॉक्टरों का खाना मेस के कर्मचारी अस्पताल में पहुंचायेंगे. रिम्स गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन की बुधवार की बैठक में यह निर्णय हुआ. महिला डॉक्टर जिस मेस से खाना खाती हैं, उसका कर्मचारी टिफिन अस्पताल में पहुंचायेगा.
गर्ल्स हॉस्टल वाली सड़क पर लगी लाइट : गर्ल्स हॉस्टल जाने वाली सड़क पर रिम्स प्रबंधन ने लाइट लगा दी है. रिम्स प्रबंधन के निर्देश पर बिजली विभाग ने उस रास्ते के सभी खंभों पर लाइटें लगा दी हैं. शाम पांच बजे रिम्स प्रभारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने स्थल निरीक्षण किया. उस रास्ते पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है.
रिम्स में मेिडकल की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना के बाद बुधवार को सुरक्षा उपायों के मुद्दे पर बैठक करते रिम्स के निदेशक. साथ है सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव और मेिडकल के छात्र-छात्राएं.
झारखंड डाॅक्टर एसोसिएशन ने की निंदा
रांची. झारखंड डाॅक्टर एसोसिएशन की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें रिम्स की छात्रा के साथ परिसर में हुई छेड़खानी की निंदा की है. डॉ अरुण कुमार देव ने कहा कि रिम्स में असामाजिक हरकतों को रोकने में प्रशासन पूूरी तरह फेल है. रिम्स में आये दिन ऐसी घटनाएं घट रही हैं. डॉ प्रीति ने कहा कि रिम्स परिसर की सुरक्षा को बढ़ाया जाना चाहिए, जिससे असामाजिक तत्व परिसर में प्रवेश नहीं कर सकें. बैठक मेें डाॅ श्वेता, डॉ रानी, डॉ अमरजीत सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें