21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूलों में वाॅलीबॉल फुटबॉल ग्राउंड बनेगा

रांची: राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले 69 लाख बच्चों का बैंक खाता खोल गया है, जबकि 54 लाख खाते को आधार से जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने मंगलवार को राज्य भर के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की. मुख्य सचिव […]

रांची: राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले 69 लाख बच्चों का बैंक खाता खोल गया है, जबकि 54 लाख खाते को आधार से जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने मंगलवार को राज्य भर के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की. मुख्य सचिव ने वैसे हाइस्कूल जहां पर्याप्त जमीन है, वहां फुटबॉल ग्राउंड, वॉलीबॉल कोट तथा स्कूल टीम बनाने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि स्कूलों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाये. प्रत्येक विद्यालय में तीन अलग-अलग खेल में दो-दो टीम तैयार किया जाये. खेल के लिए पोशाक विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाये. मुख्य सचिव ने पूर्व में दिये गये निर्देशों की भी समीक्षा की. समीक्षा के दौरान बताया गया कि स्कूलों में कुल नामांकित लगभग 95 फीसदी बच्चों का बैंक खाता खुल गया है.

एक माह में राज्य भर में 1935 हेल्थ कैंप लगाया गया, जिसमें 1,27,596 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी. स्कूलों से अनुपस्थित रहनेवाले 343 शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी. मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को बेहतर रिजल्ट के लिए जिलावार कार्ययोजना तैयार करने, विद्यालाय प्रबंध समिति का प्रखंड स्तर पर सम्मेलन करने, स्कूलों में विद्यार्थी व शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा वैसे एसएमसी जो क्रियाशील नहीं हैं, उन्हें भंग करने का निर्देश दिया.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक, झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक मुकेश कुमार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन उपस्थित थे.
स्कूलों में हेल्थ चैकअप कैंप लगाने का निर्देश
मुख्य सचिव ने सभी स्कूलों में नियमित रूप से हेल्थ चैकअप कैप लगाने का निर्देश दिया. स्कूलों में हेल्थ चैक अप कैंप लगाने के लिए बीआरपी-सीअारपी को स्कूल से टैग करने काे कहा गया. इसके अलावा ड्रॉप आउट बच्चों काे फिर से स्कूल से जोड़ने के लिए भी बीआरपी-सीआरपी को स्कूलों से टैग करने को कहा गया. वैसे स्कूल जहां शत-प्रतिशत बच्चों का नमांकन हो गया है, उन स्कूलों से प्रमाण पत्र लेने व जहां शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन नहीं हुआ है, वहां जल्द इसकी प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया. मुख्य सचिव ने सभी स्कूलों में निरीक्षण पंजी रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के लिए जानेवाले पदाधिकारी पंजी में निरीक्षण संबंधित विवरण अंकित करेंगे. सप्ताह में कम-से-कम एक बार स्कूल का निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा गया.
जनप्रतिनिधि की आपत्ति की जांच करें
वैसे विद्यालय जो निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं करते हैं व विद्यालय में बच्चों की संख्या कम है, उन विद्यालयों को निकटतम विद्यालय में मर्ज किया जाये. विद्यालय के विलय पर अगर जन प्रतिनिधियों द्वारा आपत्ति दर्ज करायी जाती है, तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाये. हाइस्कूल में एसओपी वितरित करने को कहा गया. हाइस्कूलों में बायोमेट्रिक्स सिस्टम जल्द-से-जल्द लगाने को कहा गया. अब तक 1952 स्कूलों में सिस्टम लगाया गया है.
काम में तेजी लाने का निर्देश
मुख्य सचिव ने चतरा व गढ़वा जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिला में बच्चों का बैंक खाता खोलने तथा आधार कार्ड बनाने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. मुख्य सचिव ने दोनों जिला शिक्षा अधीक्षक को काम में तेजी लाने काे कहा. 15 सितंबर तक काम पूरा नहीं होने पर डीएसइ पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें