पिछले कुछ वर्षों से इन इलाकों में अपार्टमेंट बनने का सिलसिला तेजी से शुरू हो गया है. मेट्रो गली में एक व गुरुद्वारा के पास दो अपार्टमेंट बन कर तैयार हैं. एक अन्य अपार्टमेंट के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. माउंट मोटर्स गली में भी बगैर स्वीकृत नक्शे के बहुमंजिली इमारत बनी है. सभी भवनों में बिल्डिंग बायलाॅज का भी उल्लंघन किया गया है. इसमें साइड सेट बैक, बैक सेट बैक और भवनों में वाटर रिचार्जिंग सिस्टम का पालन नहीं किया जा रहा है. राज्य सरकार की तरफ से तय बिल्डिंग बायलाॅज के तहत 25 फीट सड़क होने पर नक्शे को स्वीकृति दिये जाने का नियम है, पर रातू रोड की अधिकतर काॅलोनियों में 25 फीट की कोई सड़क ही नहीं है.
Advertisement
रातू रोड में नक्शा स्वीकृत कराये बिना ही बनाये जा रहे हैं अपार्टमेंट
रांची: राजधानी रांची के रातू रोड स्थित कृष्णानगर काॅलोनी में बगैर स्वीकृत नक्शे के आपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है. इनमें से पांच अपार्टमेंट पूरी तरह बन कर तैयार हो गये हैं. काॅलोनी के लोगों को 99 वर्ष के लीज पर बिड़ला की जमीन दी गयी थी. पिछले कुछ वर्षों से इन इलाकों में अपार्टमेंट […]
रांची: राजधानी रांची के रातू रोड स्थित कृष्णानगर काॅलोनी में बगैर स्वीकृत नक्शे के आपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है. इनमें से पांच अपार्टमेंट पूरी तरह बन कर तैयार हो गये हैं. काॅलोनी के लोगों को 99 वर्ष के लीज पर बिड़ला की जमीन दी गयी थी.
पिछले कुछ वर्षों से इन इलाकों में अपार्टमेंट बनने का सिलसिला तेजी से शुरू हो गया है. मेट्रो गली में एक व गुरुद्वारा के पास दो अपार्टमेंट बन कर तैयार हैं. एक अन्य अपार्टमेंट के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. माउंट मोटर्स गली में भी बगैर स्वीकृत नक्शे के बहुमंजिली इमारत बनी है. सभी भवनों में बिल्डिंग बायलाॅज का भी उल्लंघन किया गया है. इसमें साइड सेट बैक, बैक सेट बैक और भवनों में वाटर रिचार्जिंग सिस्टम का पालन नहीं किया जा रहा है. राज्य सरकार की तरफ से तय बिल्डिंग बायलाॅज के तहत 25 फीट सड़क होने पर नक्शे को स्वीकृति दिये जाने का नियम है, पर रातू रोड की अधिकतर काॅलोनियों में 25 फीट की कोई सड़क ही नहीं है.
क्या कहते हैं टाउन प्लानर : इस संबंध में रांची नगर निगम के टाउन प्लानर यू सहाय कहते हैं कि बहुमंजिली इमारत बनने की सूचना मुझे नहीं है. यदि ऐसा है, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
जहां बने हैं अपार्टमेंट
जमीन मालिक अपार्टमेंट
ऋषिकेश जिद्दर जी प्लस 4
जीवन लाल मिड्ढा जी प्लस 4
नंद लाल बत्रा जी प्लस 4
नियामत राय बत्रा जी प्लस 4
हरिचंद जी प्लस 4
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement