14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीच सड़क पर खड़े हैं पोल गड्ढों को भी नहीं भरा गया

रांची : पथ निर्माण विभाग सड़क किनारे केबुल बिछाने वाली कंपनियों के साथ-साथ बिजली व पेयजल स्वच्छता विभाग के रवैये से परेशान है.पथ निर्माण विभाग के निर्देश के बाद भी इन विभागों व कंपनियों द्वारा सड़क सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. न ही तय मानक के अनुरूप काम किया जा रहा है. […]

रांची : पथ निर्माण विभाग सड़क किनारे केबुल बिछाने वाली कंपनियों के साथ-साथ बिजली व पेयजल स्वच्छता विभाग के रवैये से परेशान है.पथ निर्माण विभाग के निर्देश के बाद भी इन विभागों व कंपनियों द्वारा सड़क सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. न ही तय मानक के अनुरूप काम किया जा रहा है. बार-बार आग्रह के बाद भी विद्युत विभाग बीच सड़क पर गड़े बिजली के खंभों को किनारे शिफ्ट नहीं कर रहा है, जबकि सड़क निर्माण के पूर्व ही पोल शिफ्ट करने के लिए उसे पैसे दिये गये थे.
यही स्थिति पेयजल विभाग व केबुल बिछाने वाली कंपनियों की है. इनके द्वारा सड़कों के किनारे पाइप लाइन व केबुल बिछाने के लिए गड्ढे तो किये गये हैं, पर उसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है.
जैसे-तैसे मिट्टी डाल दिये गये हैं. ऐसे में लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. कार-ट्रक इसमें घुस कर पलट रहे हैं. वहीं, पथ विभाग द्वारा समस्या सुलझाने के लिए बुलायी गयी बैठक में भी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि नहीं आते हैं. क्या है मामला : शहर के व्यस्ततम मार्ग इस्ट जेल रोड को बने हुए एक साल हो गये हैं.
यहां पर सड़क के बीच में ही बिजली का पोल खड़ा है. सड़क चौड़ीकरण के क्रम में इस पोल को हटाने की सारी प्रक्रिया पूरी की गयी थी. सड़क तो बन गया, पर पोल को आज तक किनारे शिफ्ट नहीं किया गया. संत अन्ना स्कूल वाली गली में भी इसी तरह सड़क पर ही पोल खड़ा है. वहीं कांटाटोली-बूटी मोड़ वाले रास्ते पर केबुल बिछाने के नाम पर गड्ढा खोदा गया, लेकिन उसे ठीक से भरा नहीं गया. इटकी रोड, रातू रोड, कटहल मोड़ रोड आदि सड़कों के किनारे भी खोदे गये गड्ढे पर सिर्फ मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है. इस कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें