Advertisement
मेदिनीनगर टाउन लीज नवीकरण के लिए बनेगी कमेटी
बैठक. मुख्यमंत्री रघुवर दास से िमले पलामू के सांसद और िवधायक रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को पलामू प्रमंडल के सांसद, विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर टाउन में लीज नवीकरण को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जायेगा. कमेटी के सदस्य निर्धारित लीज […]
बैठक. मुख्यमंत्री रघुवर दास से िमले पलामू के सांसद और िवधायक
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को पलामू प्रमंडल के सांसद, विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर टाउन में लीज नवीकरण को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जायेगा.
कमेटी के सदस्य निर्धारित लीज दर के कानूनी पहलुओं की समीक्षा करेंगे. इसके बाद व्यावहारिक निर्णय लिया जायेगा. बैठक में विधायक राधाकृष्ण किशोर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जब तक कमेटी का निर्णय नहीं आता है, लीज नवीकरण को लेकर दिये जा रहे नोटिस को स्थगित रखा जाये. इस मुद्दे को लेकर पलामू के सांसद-विधायकों ने मुख्यमंत्री से समय मांगा था.
मांगे जा रहे हैं 10 लाख से तीन करोड़ रुपये तक
विधायक राधाकृष्ण किशोर ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले 30-40 वर्षों से मेदिनीनगर टाउन का लीज नवीकरण नहीं हुआ है. दो माह पहले खास महल के पदाधिकारियों ने इसे लेकर नोटिस सर्व किया है. इसमें कहा जा रहा है कि आपको 25 साल के लिए लीज पर जमीन दी गयी थी. समय सीमा
समाप्त हो गयी है. लीज नवीकरण के लिए 10 लाख रुपये से तीन
करोड़ रुपये तक का नोटिस भेजा जा रहा है.
दर निर्धारण में शर्तों का किया गया है उल्लंघन
उन्होंने बताया कि दर निर्धारण में शर्तों का उल्लंघन किया गया है. निर्धारित की गयी दर व्यावहारिक नहीं है.
इसे स्थगित कर पुनर्विचार किया जाये. अगर लीज नवीकरण को लेकर 40-60 लाख रुपये लिये जायेंगे, तो कोई मेदिनीनगर में क्यों रहेगा. शर्तों के अनुसार लीज समाप्त होने से छह माह पहले खास महल के पदाधिकारी को नोटिस देना चाहिए था. यहां रहनेवालों को लगभग 100 साल पहले स्थायी रूप से भूखंड दिया गया था. इनका जमीन पर अधिकार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement