Advertisement
जन आंदोलन से ही होगा विकास
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमने आजादी के लिए जनांदोलन किया था, अब विकास के लिए जनांदोलन करने की जरूरत है. विकास के जन आंदोलन से ही झारखंड की गरीबी दूर हो सकती है. गरीबों को भी गरिमा के साथ जीने का अधिकार है. मुख्यमंत्री शनिवार को रांची में जिला स्कूल के मैदान […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमने आजादी के लिए जनांदोलन किया था, अब विकास के लिए जनांदोलन करने की जरूरत है. विकास के जन आंदोलन से ही झारखंड की गरीबी दूर हो सकती है. गरीबों को भी गरिमा के साथ जीने का अधिकार है. मुख्यमंत्री शनिवार को रांची में जिला स्कूल के मैदान में आयोजित ‘आजादी-70, जरा याद करो कुरबानी-तिरंगा यात्रा’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में शहीद विश्वनाथ शाहदेव के वंशज लाल प्रवीर नाथ शाहदेव को सम्मानित भी किया गया.
शहीदों के परिजनों व गांवों तक जायेंगे : उन्होंने कहा : इस तिरंगा यात्रा से राष्ट्रीयता की भावना जन-जन तक पहुंचेगी. हम उन शहीदों का भी स्मरण करेंगे, जिनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं हो सका है. इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार शहीदों के परिजनों व उनके गांवों तक जा रही है. साथ ही उन गांवों को विकसित करने की योजना बना कर क्रियान्वित कर रही है.
समाज के सभी वर्गों व एज ग्रुप के लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिले, इसके लिए सरकार प्रयत्नशील है. सरकार स्कूल से ड्रॉप-आउट बच्चों को पंचायत स्तर पर ही ट्रेनिंग देने की व्यवस्था करने जा रही है. इससे उन्हें रोजगार मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि हमें गांवों के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का संकल्प लेना होगा. इससे झारखंड और देश का विकास होगा.
राज्य को समृद्ध बनाने का संकल्प : मुख्यमंत्री ने कहा : फूट डालो और राज करो की नीति अपना कर हमारी गौरवशाली संस्कृति को छिन्न-भिन्न करने की कोशिश की गयी. समाज के विभिन्न वर्गों में विभेद कर सामाजिक ताना-बाना को भी कमजोर करने का प्रयास किया गया. अब वक्त आ गया है कि हम उन लोगों की कुटिल चालों को पहचानें, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण को पहुंचने नहीं देना चाहते हैं. सरकार ने झारखंड को समृद्धशाली व स्वावलंबी बनाने संकल्प लिया है. गांव, गरीबों व किसानों की सेवा ही हमारा लक्ष्य है.
आदिवासी समाज ने राष्ट्रवाद को जिंदा रखा
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह स्वास्थ्य राज्यमंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने कहा : आजादी के आंदोलन में झारखंड का योगदान अहम है. भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू समेत हजारों लोगों ने कुरबानी दी है. आदिवासी समाज ने अपनी संस्कृति व राष्ट्रवाद को जिंदा रखा है. युवा पीढ़ी को जागृत करने के लिए प्रधानमंत्री ने तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम तय किया है. कार्यक्रम देश में 150 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है. शहीद के गांव, जन्म स्थली को विकसित करने को लेकर कार्यक्रम हो रहा है, ताकि लोगों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement