श्री ठाकुर ने कहा कि विद्यालय के प्राचार्य स्कूल कोष की राशि से बायोमिट्रिक्स एटेंडेंस सिस्टम की खरीदारी करें. उन्होंने प्रत्येक सप्ताह सोमवार को एक विषय की जांच परीक्षा आयोजित करने, क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक के ह्वाट्स एप ग्रुप से प्राचार्यों को जुड़ने, तीन दिन के अंदर विद्यालय का प्रोफाइल भेजने तथा छात्राओं की पोशाक, पुस्तक व कॉपी का ब्योरा 25 अगस्त तक उपलब्ध का भी निर्देश दिया.
विद्यार्थियों के खातों को आधार कार्ड से जोड़ने, विद्यालय में पौधरोपण करने, साफ- सफाई, पठन-पाठन के वातावरण निर्माण, नैतिक मूल्य संबंधी कार्य, विज्ञान प्रदर्शनी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, भाषण, गीत, संगीत व नाटक का आयोजन करने की भी बात कही गयी. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रतन कुमार महावर समेत अन्य मौजूद थे.