इसे संपूर्ण रूप से देखने की जरूरत है़ बैठक में झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, जोबा मांझी, कुणाल षाड़ंगी, रवींद्र नाथ महतो, पौलुस सुरीन, शशिभूषण सामड और कांग्रेस से विधायक दल के नेता अालमगीर आलम व विधायक इरफान अंसारी शामिल हुए़
Advertisement
झामुमो व कांग्रेस ने बैठक कर जीएसटी पर बनायी रणनीति
रांची: जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) पर बुधवार को आहूत विशेष सत्र को लेकर विपक्षी विधायकों ने रणनीति बनायी़ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के आवास पर मंगलवार को झामुमो और कांग्रेस के विधायकों की बैठक हुई. हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड जैसे पिछड़े राज्यों का ख्याल होना चाहिए़ यह संवेदनशील मुद्दा है. इस […]
रांची: जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) पर बुधवार को आहूत विशेष सत्र को लेकर विपक्षी विधायकों ने रणनीति बनायी़ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के आवास पर मंगलवार को झामुमो और कांग्रेस के विधायकों की बैठक हुई. हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड जैसे पिछड़े राज्यों का ख्याल होना चाहिए़ यह संवेदनशील मुद्दा है. इस पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए़ राज्य को क्या फायदा-नुकसान होगा, पूरी बात होनी चाहिए़ सरकार को केंद्र के आदेशपाल के रूप में नहीं, बल्कि राज्य के हित में काम करना चाहिए़ सरकार सदन को विश्वास मेें ले़.
जीएसटी के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए़ कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि जीएसटी की कल्पना कांग्रेस ने पहली बार की थी़ हमारी पार्टी इसका समर्थन भी करती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि राज्य हित को दरकिनार कर दिया जाये़ राज्य सरकार के नफा-नुकसान पर विशेष चर्चा हो़ राज्य को होने वाले नुकसान की भरपाई कैसे होगी, इस पर भी बात होनी चाहिए़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement